Cannes 2022 में रेड कारपेट पर दिखा उर्वशी रौतेला का स्टनिंग लुक, व्हाइट फ्रिल गाउन में बटोरी सुर्खियां

कान्स में डेब्यू कर रही उर्वशी अपने ऑल व्हाइट लुक से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. रेड कार्पेट पर व्हाइट गाउन में उर्वशी ने हर किसी की निगाहें अपनी ओर खींचीं. कान्स में उनका ये लुक इस समय सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है .

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कान में दिखा उर्वशी का खूबसूरत अंदाज
नई दिल्ली:

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का जादू छाया हुआ है. दीपिका पादुकोण के ब्लैक और ब्राउन साड़ी लुक के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने लुक से लोगों को क्रेजी कर दिया है. कान्स में डेब्यू कर रही उर्वशी अपने ऑल व्हाइट लुक से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. रेड कार्पेट पर व्हाइट गाउन में उर्वशी ने हर किसी की निगाहें अपनी ओर खींचीं. कान्स में उनका ये लुक इस समय सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

व्हाइट गाउन में उर्वशी का स्टनिंग लुक
उर्वशी रौतेला ने इस बार कान्स रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया है. रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला व्हाइट कलर के स्टनिंग गाउन में नजर आईं. वन ऑफ शोल्डर रफल गाउन में उर्वशी किसी खूबसूरत परी जैसी नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने रेड कारपेट लुक को फैशनेबल इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट किया. रेड कार्पेट पर स्टाइलिश वॉक करती उर्वशी का वीडियो वायरल हो रहा है. मुस्कुराते हुए हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन करती एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

ये भी देखें- Cannes 2022: एक नज़र दीपिका पादुकोण के रेड कारपेट लुक पर

एयरपोर्ट लुक में भी बटोरी सुर्खियां
उर्वशी हाल ही में फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रवाना हुई थी, इस दौरान एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उर्वशी ने इस दौरान स्लीवलेस सिल्वर बैलून टॉप और हाई-राइज ब्लैक फ्लेयर्ड लेदर पैंट कैरी किया था. इसके साथ ही ट्रांसपेरेंट हील्स और खुले बालों में वह बेहद खूबसूरत नजर आईं. उर्वशी के अलावा दीपिका पादुकोण के लुक की भी खूब चर्चा हो रही है. दीपिका रेट्रो लुक में नजर आईं, उन्होंने गोल्डन और ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी पहनी जिसके साथ उन्होंने हाई हील्स कैरी की.

VIDEO: कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर साड़ी में नज़र आईं दीपिका पादुकोण

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: साँस की बीमारी से होती है दिल्ली में हर 30-35 लोगों की मौत