उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने लुक के साथ ही अपनी अतरंगी पोस्ट के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. बीते दिनों उनका एयरपोर्ट लुक काफी वायरल हुआ था. वहीं अब उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसा फोटो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. जी हां, बुधवार की सुबह जब यूजर्स ने अपना इंस्टाग्राम खोला तो हर एक की जुबान पर यही सवाल था कि 'ये क्या है?' उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Photo) की हालिया तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है..
मंदिर के सामने यूं दिखीं एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला अपनी पोस्ट के लिए आए दिनों चर्चा में रहती हैं बीते दिनों उर्वशी का मड बाथ काफी लाइमलाइट में रहा था. वहीं अब एक्ट्रेस का नींबूओं की माला पहन फोटो खूब वायरल हो रही है. आखिर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Instagram) ने नींबुओं की माला क्यों पहनी? उर्वशी कालीकांबल मंदिर गई हैं. जहां से उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं. गुलाबी सूट, लाल चुनरी और नींबूओं की माला देख फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि उर्वशी अपनी पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. वहीं इस पोस्ट को शेयर किए हुए अभी कुछ मिनट ही हुए हैं और अब तक इस तस्वीर पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
इन प्रोजेक्ट पर कर रही हैं काम
बता दें कि उवर्शी रौतेला (Urvashi Rautela) जल्द ही 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वे 'ब्लैक रोज', 'थिरुतु पायले 2' के हिंदी रिमेक का हिस्सा भी होंगी. इससे पहले वे अरब के सुपरस्टार मोहमद रमादान के साथ 'वर्साचे बेबी' में नजर आईं थीं.