बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले उनका गुरू रंधावा के साथ आया गाना 'डूब गए' फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. उसके बाद एक्ट्रेस के 'वर्साचे बेबी' गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. बता दें कि यह गाना नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. एक्ट्रेस इस गाने में इजिप्ट एक्टर और सिंगर मोहमद रमादान (Mohamed Ramadan) के साथ नजर आ रही हैं, लेकिन अब इस गाने के कुछ राज सामने आए हैं, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. आपको बता दें कि इस गाने में उर्वशी की एक-एक ड्रेस की कीमत करोड़ों में है और ये अब तक का सबसे महंगा गाना है.
वर्साचे बेबी (Versace Baby) गाने में उर्वशी के लुक की तारीफ हर जगह हो रही है. गाने में एक्ट्रेस के आउटफिट्स को दोनतीला वर्साचे (Donatella Versace) ने खुद डिजाइन किया है, जिसकी कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है. इस 6 मिनट के वीडियो के अंदर उर्वशी रौतेला के ऑउटफिट को डिजाइन करने के लिए लगभाग 1 साल का समय लगा है, ताकि बारीकी से ड्रेस और गाने के हर सीन को निखारा जा सके. वहीं, एल्बम बनने की तैयारी में तकरीबन 1 साल का समय लगा है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जिओ स्टूडियोज के आने वाले वेब सीरीज "इंस्पेक्टर अविनाश" में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वे बहुत जल्द ही अपना तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं. पता चला है कि ये एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर "ब्लैक रोज" व "थिरुतु पायले 2" के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं.