Urvashi Rautela ने खोला 'वर्साचे बेबी' को लेकर बड़ा राज, ड्रेस की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का हाल ही में गाना 'वर्साचे बेबी' रिलीज हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने पहनी करोड़ों की ड्रेस
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उर्वशी रौतेला ने खोला राज
  • 'वर्साचे बेबी' में पहनी करोड़ों की ड्रेस
  • हाल ही में रिलीज हुआ है गाना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले उनका गुरू रंधावा के साथ आया गाना 'डूब गए' फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. उसके बाद एक्ट्रेस के 'वर्साचे बेबी' गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. बता दें कि यह गाना नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. एक्ट्रेस इस गाने में इजिप्ट एक्टर और सिंगर मोहमद रमादान (Mohamed Ramadan) के साथ नजर आ रही हैं, लेकिन अब इस गाने के कुछ राज सामने आए हैं, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. आपको बता दें कि इस गाने में उर्वशी की एक-एक ड्रेस की कीमत करोड़ों में है और ये अब तक का सबसे महंगा गाना है. 

वर्साचे बेबी (Versace Baby) गाने में उर्वशी के लुक की तारीफ हर जगह हो रही है. गाने में एक्ट्रेस के आउटफिट्स को दोनतीला वर्साचे (Donatella Versace) ने खुद डिजाइन किया है, जिसकी कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है. इस 6 मिनट के वीडियो के अंदर उर्वशी रौतेला के ऑउटफिट को डिजाइन करने के लिए लगभाग 1 साल का समय लगा है, ताकि बारीकी से ड्रेस और गाने के हर सीन को निखारा जा सके. वहीं, एल्बम बनने की तैयारी में तकरीबन 1 साल का समय लगा है.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जिओ स्टूडियोज के आने वाले वेब सीरीज "इंस्पेक्टर अविनाश" में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वे बहुत जल्द ही अपना तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं. पता चला है कि ये एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर "ब्लैक रोज" व "थिरुतु पायले 2" के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं. 

Featured Video Of The Day
Namaste India: फिर सुलगने लगा Bangladesh, उग्र भीड़ ने लगाई आग, मची लूटपाट | Yunus | Osman Hadi
Topics mentioned in this article