उर्वशी रौतेला 'एक लड़की भीगी भागी सी' के प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10 लाख की ड्रेस पहनकर पहंची

बॉलीवुड की फैशन क्वीन उर्वशी रौतेला कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरों के साथ अपने प्रशंसकों को एंटरटेन करती रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक लड़की भीगी भागी सी के प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फैशन क्वीन उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरों के साथ अपने प्रशंसकों को एंटरटेन करती रहती है. अभिनेत्री को ज्यादातर डिज़ाइनर ड्रेस में देखा जाता है जिसकी कीमत सुनते है आप दो कदम पीछे हट जाते है,  लेकिन उर्वशी के पोस्ट और तस्वीर को देख उनके प्रशंसको की आंखे  फटी की फटी रह जाती है. हाल ही में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक तस्वीर शेयर की जिसमे उन्होंने एक काले रंग का गाउन पहना हुआ है इस ड्रेस में प्लंगिंग नैक और पफड स्लीव्स में अभिनेत्री एक रानी की तरह सजी लगी रही है. उर्वशी रौतेला ने इसे पिक्चर के साथ कैप्शन में लिखा है की "2021 से मुझे सुधर और आशीर्वाद की महक आ रही है "

इस ड्रेस की जानकारी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की डिज़ाइनर लोरी के मुताबिक, उन्होने कहा है, "यह एक लंबी पोशाक है - जिसे आप रेड कारपेट पर हाई हील्स के साथ पहन कर बाड़ी आसानी से चल सकते हो इस ड्रेस में स्फटिक है जोकि एक बहुमूल्य चमक देते हैं जिसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता है. और इस ड्रेस की कीमत 10 लाख रुपए है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement


तो वही दूसरी तरफ उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में अपने आगामी गीत के बारे में खुलासा किया है, जो की 60 के दशक का मशहूर गाना "एक लड़की भीगी भागी की " जिसकी बोली आज भी लोगो के ज़ुबान पर है और उर्वशी इस गाने का रीमेक वर्शन करने जा रही है, जिसमें उर्वशी महान अभिनेत्री मधुबाला की भूमिका निभाएंगी. अगर काम की बात की जाये तो उर्वशी रौतेला हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना "वो चाँद कहा से लाओगी " में टीवी स्टार मोहसिन खान के साथ नज़र आयी थी। इसके अलावा अभिनेत्री "तेरी लोड वे" और "ब्लैक रोज" में भी नज़र आने वाली है .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी