उर्वशी रौतेला ने 'कच्चा बादाम' पर ऐसी लहराई अपनी लंबी चोटी की फैंस भी बोले- वेलेंटाइन वीक पर...

बालों में गजरा लगा कर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं उर्वशी की खूबसूरती उनकी साड़ी में लगे कांच की तरह चमकती नजर आई. कच्चा बादाम गाने पर उर्वशी ने जबरदस्त एक्सप्रेशन्स देते हुए डांस किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उर्वशी रौतेला ने 'कच्चा बादाम' पर ऐसी लहराई अपनी लंबी चोटी
नई दिल्ली:

बंगाली गाने कच्चा बादाम का इन दिनों हर ओर शोर है. बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े कई सितारों ने इस गाने पर डांस कर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो खूब पसंद किया जा रहा है. इस लिस्ट में अब बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम भी शामिल हो गया है. व्हाइट कलर की मिरर वर्क साड़ी पहन उर्वशी ने इस गाने पर अपनी ऐसी अदाएं दिखाई कि फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं.

सिल्वर वर्क साड़ी में नजर आईं उर्वशी

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उर्वशी रौतेला ने व्हाइट कलर की सिल्वर सिक्विन वर्क साड़ी पहन कर वीडियो शेयर किया. वीडियो में वे कच्चा बादाम गाने पर एक्ट्रेस अपनी लंबी से चोटी लहराती नजर आईं. बालों में गजरा लगा कर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं उर्वशी की खूबसूरती उनकी साड़ी में लगे कांच की तरह चमकती नजर आई. कच्चा बादाम गाने पर उर्वशी ने जबरदस्त एक्सप्रेशन्स देते हुए डांस किया. इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में पचास हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस उनके इस वीडियो पर ब्यूटी क्वीन और ऑसम जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. 

जल्द इन फिल्मों में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को लास्ट टाइम मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 को जज करते हुए देखा गया था. इससे पहले उन्हें मोहम्मद रमजान के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय गीत 'वर्साचे बेबी' के लिए खूब तारीफ मिली. उर्वशी को जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा जाएगा. वह द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुट्टू पायल 2' के हिंदी रीमेक में भी लीड रोल में नजर आएंगी.

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा