उर्वशी रौतेला टू पीस पहन पूल में आईं नजर, वायरल हुई एक्ट्रेस की ग्लैमरस Photos

Versace Baby गाने के 3 महीने पूरे होने पर उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उर्वशी रौतेला की ग्लैमरस फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और इन तस्वीरों में उर्वशी के साथ फेमस इजिप्शियन सिंगर और एक्टर मोहम्मद रामादान (Mohamed Ramadan) भी नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें रामादान के फेमस सॉन्ग Versace Baby से ली गई हैं. इस म्यूजिक वीडियो में रामादान के साथ उर्वशी रौतेला भी थीं. दरअसल, म्यूजिक वीडियो को रिलीज हुए 3 महीने पूरे हो गए हैं, इसलिए उर्वशी ने वीडियो के स्टिल अपने इंस्टा पेज पर शेयर किए हैं. उर्वशी ने अपने कैप्शन में #VERSACEBABY के साथ 'हैप्पी 3 मंथ्स' लिखा है.

Versace Baby रामादान का सुपरहिट सॉन्ग है, जिसे केवल 3 महीने में यू-ट्यूब पर 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो में उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक था, जिसे उनके फैंस ने भी खूब पसंद किया था. उर्वशी ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें उन्हें मोहम्मद रामादान के साथ पूल में देखा जा सकता है. गाने के 3 महीने पूरे होने पर फैन्स भी उर्वशी को कमेंट कर ढेरों बधाई दे रहे हैं. 

Advertisement

उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वर्क आउट वीडियो शेयर कर फैंस को इंस्पायर करती रहती हैं. इन वीडियोज को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं और जमकर एक्ट्रेस को प्रेज करते हैं. ऐसे में अब उर्वशी के फैन लिस्ट में एक बहुत ही फेमस शख्सियत का भी नाम जुड़ गया है.  डिस्कवरी चैनल पर 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो के लिए दुनिया भर में फेमस बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) भी उर्वशी के वर्क आउट वीडियोज के फैन हैं. उर्वशी ने हाल ही में एक वर्क आउट वीडियो अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया था, जिस पर बियर ग्रिल्स ने लिखा था, 'एंड नेवर गिव अप'. इस कमेंट से जाहिर है उर्वशी के इंटेंस वर्क आउट से बियर ग्रिल्स भी जरूर इंप्रेस हुए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article