Urvashi Rautela के सॉन्ग 'एक डायमंड का हार लेदे यार' का जबरदस्त धमाल, Video 75 मिलियन के पार

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का यह थ्रोबैक गाना 'एक डायमंड का हार लेदे यार' (Ek Diamond Da Haar Lede Yaar) खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का धमाका
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचाई हुई हैं. उनके तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. इतना ही नहीं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के थ्रोबैक म्यूजिक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक थ्रोबाक वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) के इस गाने का नाम 'एक डायमंड का हार लेदे यार' (Ek Diamond Da Haar Lede Yaar) है. फैन्स को उनका यह गाना खूब पसंद आ रहा है.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के गाने 'एक डायमंड का हार लेदे यार' (Ek Diamond Da Haar Lede Yaar) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 7 करोड़ 76 लाख बार यानी 75 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस म्यूजिक वीडियो में मीट ब्रदर्स का म्यूजिक है. कुमार ने इसके बोल लिखे हैं, जबकि मीट ब्रदर्स का ही इसमें रैप भी है. उर्वशी रौतेला ने वीडियो में शानदार डांस और एक्सप्रेशन से समां बांध दिया है.

बता दें कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों मोहन भारद्वाज की 'ब्लैक रोज' की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी यह पहली द्विभाषी फिल्म होगी, जो कि मशहूर साहित्यकार शेक्सपियर के नाटक 'द मर्चेंट ऑफ वेनिस' पर आधारित है. इससे पहले उनकी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. उर्वशी रौतेला का हाल ही में नया वीडियो सॉन्ग 'वो चांद कहां से लाओगी' भी रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग में वो टीवी स्टार मोहसिन खान के साथ दिखीं. उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?