उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने अंदाज से फैंस को दीवाना बना देती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अनिल शर्मा की एक्शन रोमांस फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से की थी. बॉलीवुड में कदम रखते ही उर्वशी ने अपने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर वे अपने ग्लैमरस फोटो और धमाकेदार वीडियो को लेकर आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं. बीते दिनों उर्वशी मोहम्मद रामादान के साथ पूल में नजर आईं थीं. इन तस्वीरों में इंटरनेट पर धूम मचा दी थी वहीं अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
पहनी हजारों नगों से जड़ी ड्रेस
उर्वशी (Urvashi Rautela Instagram) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने हजारों नगों से जड़ी ड्रेस पहनी है. साथ ही कानों में 15 इंच लंबे नगों से जड़े इयरिंग और बालों में मांग टीका पहन रखा है. उर्वशी का यह नया लुक फैंस को हैरान कर रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'मैं तो अब इस ड्रेस की कीमत जानना चाहती हूं'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'हाय गर्मी.' बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पॉपुलर फेस हैं उर्वशी
आपको बता दें कि उर्वशी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 39.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं ट्विटर पर 6 लाख 87 हजार लोग उन्हें फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जिओ स्टूडियोज की आने वाली वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. वे बहुत जल्द ही तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं. पता चला है कि ये एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर "ब्लैक रोज" व "थिरुतु पायले 2" के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं.