बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार उर्वशी रौतेला अपनी मेहनत और लगन से हर दिन सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हैं. अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है. उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया की क्वीन मानी जाती हैं क्योंकि वे इसके जरिए अपने सभी फैन्स से जुड़ी रहती हैं. अभिनेत्री अपने सभी फैन्स का दिल जीतने के लिए अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करने के साथ ट्रेंडी रील्स भी आए दिन शेयर करती हैं. इसके साथ ही उर्वशी अपनी खूबसूरती के लिए भी लोगों के बीच खासा मशहूर हैं.
उर्वशी रौतेला हाल ही में यूक्रेन गई हैं ,जहां वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लेजेंड' की शूटिंग कर रही हैं. इस मूवी से अभिनेत्री तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी, जिसमें उन्होंने आईटीटी के एक माइक्रो-बायोलॉजिस्ट की भूमिका निभाई है. उर्वशी रौतेला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे फैन्स को मंडे मोटिवेशन देते हुए नजर आईं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस शूटिंग शुरू करने के लिए बिल्कुल तरोताजा और सुंदर दिख रही हैं. उर्वशी इस वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान के फेमस डायलॉग को जोड़कर एक झलक साझा करते हुए यूक्रेन की सड़कों पर चल रही हैं और नेचर का लुत्फ उठा रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी कैप्शन देती हैं, "शूटिंग से पहले टहलकर फ्रेश एयर लेना और समाचार और अपने फोन से डिस्कनेक्ट रहने से बेहतर कुछ नहीं है. हर जीवन महत्वपूर्ण है. प्रकृति मां की तरह बनो और बिना शर्त से सभी से प्यार करो".
उर्वशी रौतेला को आखिरी बार मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 में सबसे कम उम्र की जज पैनलिस्ट बनते हुए देखा गया था. इसके अलावा, अरब सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय गीत 'वर्साचे बेबी' के लिए भी उर्वशी ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. जल्द ही उर्वशी रौतेला जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
ये भी देखें: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में कियारा और सिद्धार्थ का स्टाइल