उर्वशी रौतेला ने स्कूल की ग्रुप फोटो शेयर कर फैन्स को दिया चैलेंज, बोलीं- ढूंढ सको तो ढूंढ लो...

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उर्वशी ने अपने स्कूल की एक ग्रुप फोटो शेयर कर लोगों को उन्हें पहचानने का चैलेंज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उर्वशी रौतेला ने शेयर की स्कूल की ग्रुप फोटो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए खूब देखे जाते हैं. कई सितारों को अब तक हमने अपने स्कूल के दिनों की तस्वीरों को शेयर करते हुए देखा है. इसी क्रम में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. ये एक ग्रुप फोटो है, जिसमें उर्वशी अपने बाकी क्लासमेट्स और टीचर्स के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

इस तस्वीर को उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि सभी बच्चे स्कूल ड्रेस पहने हुए हैं. फ्रंट रो के बीच में स्कूल की टीचर्स और प्रिंसिपल भी बैठे हुए देखे जा सकते हैं. यह एक ग्रुप फोटो है, जिसमें उर्वशी भी हैं. हालांकि उर्वशी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लोगों को उन्हें ढूंढने का चैलेंज दे दिया है. वे इसके कैप्शन में लिखती हैं, “अगर ढूंढ सकते हो तो ढूंढ लो #BabyUrvi. बेस्ट कैप्शन जीतेगा”. उर्वशी की इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वाले उन्हें ढूंढने की जद्दोजहद में लग गए हैं.

Advertisement

उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट को अब तक 4 लाख 45 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. फैन्स पोस्ट पर कमेंट करके अपने-अपने गेस लगा रहे हैं. बात करें उर्वशी के काम की तो जल्द ही वे रणदीप हुडा के साथ वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश' में दिखाई देंगी. इसके अलावा वे जल्द ही तमिल फिल्म में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. खैर, आप उर्वशी को पहचान पाए या नहीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News