उर्वशी रौतेला ने गुरु रंधावा संग शेयर किया Video, तो जैकलीन फर्नांडीज का यूं आया कमेंट

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का जानी मानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'डूब गए' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले भी उर्वशी कई म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकी हैं खास बात ये है कि अभिनेत्री का हर एक वीडियो मिलियन व्यूज तक जा चुका है. और डूब गए गाना जब से रिलीज हुआ है तब से लेकर अब तक 61 मिलियन लोग इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा चुके हैं. जिस तरह से ये गाना चर्चे का विषय बना हुआ है उम्मीद है कि इसके व्यूज और भी अधिक होने वाले है.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने को लेकर एक रील शेयर की है. जिस पर जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट करके उर्वशी के वीडियो पर 'वेल डन' लिखा है. जिसका रिप्लाई देते हुए उर्वशी रौतेला ने भी लिखा 'दिल दे दिया है थैंक यू गॉडेस.'

Advertisement


एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे 'द ब्लैक रोज', 'थ्रितुत्तु पयाले 2', और वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में जल्द नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस मिस्त्र के फेमस सिंगर रमदान के साथ अपने नए म्यूजिक एल्बम 'वर्साचे' में नजर आएंगी. बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस 'वर्जिन भानुप्रिया' (Vergin Bhanupriya) में नजर आईं थीं. ये फिल्म पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने