उर्वशी रौतेला के बारे में फेक खबर फैलाना फिल्म क्रिटिक को पड़ा भारी, एक्ट्रेस ने उठाया ये बड़ा कदम 

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स का भरपूर मनोरंजन भी करती हैं. वहीं अब खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू को उर्वशी ने मानहानि का नोटिस भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अपने बारे में फेक न्यूज फैलाने से बौखलाई उर्वशी रौतेला
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स का भरपूर मनोरंजन भी करती हैं. वहीं अब खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू को उर्वशी ने मानहानि का नोटिस भेज दिया है. इस बात की जानकारी खुद उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया पर दी. उर्वशी ने कहा कि उन्हें उमैर संधू पर बहुत गुस्सा आया है. आखिर क्या है पूरा मामला, और क्यों भेजा है एक्ट्रेस ने मानहानि का नोटिस. चलिए हम आपको बताते हैं.

उर्वशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस लिखती हैं, "मेरी लीगल टीम ने मानहानि नोटिस भेज दिया है. निश्चित रूप से आप जैसे अभद्र पत्रकारों के झूठे/हास्यास्पद ट्वीट्स से मैं बहुत गुस्से में हूं. आप मेरे ऑफिशियल स्पोकपर्सन नहीं है. और हां, आप बहुत नासमझ किस्म के जर्नलिस्ट हैं, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज महसूस कराया है". इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उमैर संधू के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, "अखिल अक्किनेनी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को यूरोप में फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रताड़ित किया. उर्वशी रौतेला के मुताबिक, वह (अखिल अक्किनेनी) नासमझ किस्म के एक्टर हैं और उनके साथ काम करना बहुत ही असहज है". 

Advertisement

उर्वशी रौतेला ने इस न्यूज को फेक बताया और कहा कि वे उमैर संधू के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी. गौरतलब है कि अखिल अक्किनेनी अपनी फिल्म एजेंट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उर्वशी रौतेला भी नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया था, जिसमें अखिल का एक्शन अवतार देखने को मिला था. फिल्म 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article