Video: छोटे बच्चे को अपनी गोद में यूं खेलाती दिखीं उर्वशी रौतेला, फैन्स ने किया मजाक

उर्वशी रौतेला का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी गोद में एक छोटे से बच्चे को संभालती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उर्वशी रौतेला ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला का नाम अगर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्रियों में लिया जाए तो यह गलत नहीं होगा. उर्वशी ने भले ही ज्यादा फिल्मों में काम न किया हो, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़ी अभिनेत्री से कम नहीं है. उन्हें आज की डेट में सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. वहीं एक्ट्रेस भी अपने फैन्स के लिए आए दिन अपने नए वीडियोज लाती रहती हैं. ऐसे में उर्वशी रौतेला का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी गोद में एक छोटे से बच्चे को संभालती नजर आ रही हैं.

उर्वशी रौतेला ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की गोद में एक बहुत ही प्यारा बच्चा है, जिसे वे बड़े ही प्यार से खेला रही हैं. छोटा बच्चा भी उर्वशी की गोद में बहुत ही प्यार से मुस्कुराते हुए सो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘Sun, smiles, and diaper piles'. उर्वशी के इस प्यारे से वीडियो को अब तक 5 लाख 63 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोग कमेंट्स के जरिए भी प्यार बरसा रहे हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्ट्रेस की वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा है, ये कब हुआ', तो एक अन्य यूजर न लिखा है, ‘बधाई हो'. एक और यूजर लिखते हैं, ‘बिल्कुल आप पर गया है मैम'. गौरतलब है कि हाल ही में उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स 2021जज करते हुए देखा गया था.

Advertisement

ये भी देखें: Bigg Boss : क्या टूट जाएगा करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता?

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC