स्कूटी से घूमने निकलीं उर्वशी रौतेला से पुलिस ने मांगा ड्राइविंग लाइसेंस तो एक्ट्रेस ने दिखाई यह चालाकी- देखें Video

Urvashi Rautela Video: स्कूटी से घूमने निकलीं उर्वशी रौतेला की स्कूटी को पुलिस वाले ने रोक लिया वे उर्वशी से गाड़ी के कागज मागते हैं. जिसके बाद वे घबराई हुई नजर आती हैं. देखें आगे क्या हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Urvashi Rautela Video: पुलिस ने रोकी उर्वशी रौतेला की स्कूटी
नई दिल्ली:

 भारत से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हर एक की जुबान पर रहती हैं. वे अपने ग्लैमरस लुक और डिजाइनर आउटफिट से फैंस को आए दिनों हैरान कर देती हैं. इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम करने के बाद उर्वशी रौतेला की फैन फॉलोइंग  इंस्टाग्राम पर बढ़ती जा रही है.  इंस्टाग्राम पर 48 मिलियन फलोअर्स हैं. वहीं अब उर्वशी रौतेला  का एक वीडियो सामने आया है जिसे खुद उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है. यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

पुलिस ने रोकी उर्वशी की स्कूटी तो एक्ट्रेस ने ऐसे दिखाई चालाकी 
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी रौतेला स्कूटी लेकर निकलती हैं. सलवार सूट और खुले बालों में वे हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं, लेकिन हैरानी तो तब होती है जब उर्वशी की स्कूटी को पुलिस वाला रोक लेता है. वे उर्वशी से गाड़ी के कागज मांगता है. जिसके बाद वे घबराई हुई नजर आती हैं, लेकिन उर्वशी तो उर्वशी हैं. वे अपने एक्सप्रेशन से किसी को भी कंफ्यूज कर सकती हैं. बाद में उर्वशी अपनी गाड़ी के कागज दिखा मुस्कुराते हुए चलते बनती हैं. हालांकि यह वीडियो रियल लाइफ नहीं बल्कि रील लाइफ है. 

Advertisement

इन प्रोजेक्ट्स पर कर रही हैं काम
बता दें कि उर्वशी रौतेला को आखिरी बार अरब के सुपरस्टार मोहमद रमादान के साथ 'वर्साचे बेबी' (Versace Baby) म्यूजिक वीडियो में भी देखा गाया था. वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जिओ स्टूडियोज के आने वाले वेब सीरीज "इंस्पेक्टर अविनाश" में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. वे बहुत जल्द ही अपना तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं. पता चला है कि ये एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर "ब्लैक रोज" व "थिरुतु पायले 2" के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत Bollywood के कई कलाकारों को मिले धमकी भरे इमेल में क्या लिखा है? | Rajpal Yadav