उर्वशी रौतेला से फैन्स ने पूछा 'आपने सच मे 5 करोड़ रुपये दान दिए थे' तो एक्ट्रेस ने नाचते हुए दिया यह जवाब

उर्वशी रौतेला ने इस सवाल जवाब वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह झूमकर डांस भी कर रही हैं. इसमें पहली लाइन लिखी हुई आती है कि उर्वशी रौतेला होने के वजह से मुझसे अकसर यह सवाल पूछे जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उर्वशी रौतेला का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला एक साथ कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए कोई न कोई मसाला लेकर आती ही रहती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट का इशारा किया था तो वहीं अब उर्वशी रौतेला ने खुद से जुड़े फैन्स के कई सवालों का जवाब दिया है. उर्वशी रौतेला ने फैन्स के सवालों का जवाब भी बहुत ही मजेदार अंदाज में दिया है और उनका यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. 

उर्वशी रौतेला ने इस सवाल जवाब वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह झूमकर डांस भी कर रही हैं. इसमें पहली लाइन लिखी हुई आती है कि उर्वशी रौतेला होने के वजह से मुझसे अकसर यह सवाल पूछे जाते हैं. उनसे अकसर पूछा जाता है कि आपका जन्म कहां हुआ है तो इस पर उर्वशी रौतेला का जवाब आता है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में. इसके बाद अगला सवाल आता है कि क्या आप बद्रीनाथ और केदारनाथ जाती हैं, तो इस पर लिखा हुआ आता है कि हर साल दो बार. फिर तीसरी और आखिरी सवाल में पूछा जाता है कि क्या आपने सच में पांच करोड़ रुपये दान दिए हैं? इस पर जवाब लिखा हुआ आता है कि इससे भी कहीं ज्यादा.

Advertisement

उर्वशी रौतेला एक बिग बजट साइंस-फिक्शन फिल्म के साथ तमिल डेब्यू करेंगी. इस फिल्म में उर्वशी माइक्रोबायोलॉजिस्ट के किरदार में हैं. 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुतु पायले 2' के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं. उर्वशी रौतेला जियो स्टूडियो की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kosi Makhana Export: लोकल से ग्लोबल... न्यूयार्क, लंदन तक पहुंचा कोसी का मखाना | NDTV India