Urvashi Rautela ने इस तरह दिखाया नेचर के प्रति अपना प्यार, शेयर किया खास Video

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2021) के मौके पर इस वीडियो को शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)
नई दिल्ली:

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2021) को हर साल आज के दिन यानी 5 जून को मनाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बॉलीवु़ड सितारे भी नेचर के प्रति अपना लगाव जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नेचर के प्रति अपना प्यार जता रही हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अलग-अलग लुक में नेचर की वादियों में इंज्वॉय कर रही हैं. कुछ घंटे पहली ही एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर किया था और देखते ही देखते इसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में 
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) संग उनका गाना 'डूब गए' (Doob Gaye) रिलीज हुआ है, जो अभी भी धमाल मचा रहा है.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसमें 'द ब्लैक रोज', 'थ्रितुत्तु पयाले 2' और वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' शामिल हैं. इसके अलावा वह मिस्र के मशहूर सिंगर मोहम्मद रमदान के साथ उनकी म्यूजिक एल्बम 'वर्साचे' में भी नजर आएंगी.  इससे पहले उनकी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. बता दें कि उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को 36 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: BPSC को लेकर Tejashwi Yadav ने पूछा सवाल तो Prashant Kishor ने दे दी ये चुनौती