एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भले ही उतनी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव न हों लेकिन साउथ इंडस्ट्री में लगातार काम करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं सोशल मीडिया के जरिए अपने अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की भी झलक दिखाती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें वह इन दिनों सुर्खियों में चल रहे एक्टर नंदमुरी बालकृष्णा के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उन्हें एक्टर से दूर रहने की सलाह देते दिख रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पीले ट्राउजर और ब्लू जैकेट के साथ काला चश्मा लगाए नजर आ रही हैं. जबकि नंदमुरी बालकृष्ण यानी एनबीके वाइट जैकेट और ब्लू डैनिम में एक्ट्रेस के कंधे पर हाथ रखते हुए जीत का पोज देते दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, बालकृष्ण सर के साथ एनबीके109 के सेट पर विक्टरी पोज.
इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, ध्यान से कहीं धक्का ना दे दे. दूसरे यूजर ने लिखा, संभल कर रहे. तीसरे यूजर ने लिखा, एनबीके सर इनको भी धक्का मार कर फ्रेम से बाहर कर दो. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें हाल ही में गैंग्स ऑफ गोदावरी के इवेंट से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक्टर एनबीके ने एक्ट्रेस अंजलि को स्टेज पर ऐसा धक्का दिया कि वह गिरते गिरते बचीं. इसके चलते सोशल मीडिया पर साउथ सुपरस्टार की काफी आलोचना हो रही है.