जिम में नजर आया उर्वशी रौतेला का 'फिटनेस फ्रीक मोड', एक्ट्रेस ने मारे 1000 स्क्वाट्स...देखें Video

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वर्कआउट सेशन वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उर्वशी हैमर स्ट्रेंथ बेल्ट स्क्वाट्स करती नजर आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उर्वशी रौतेला ने शेयर किया वर्क आउट वीडियो
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वर्कआउट सेशन वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उर्वशी हैमर स्ट्रेंथ बेल्ट स्क्वाट्स करती नजर आ रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने अपने जिम वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है, बल्कि वे लगातार ऐसे वीडियो शेयर करके अपने फैंस को इंस्पायर करती रहती हैं. उनके फैन भी इन वीडियोज को काफी पसंद करते हैं और उन पर लाइक्स और कमेंट के जरिए अपना खूब प्यार बरसाते हैं. 

उर्वशी एक फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी हेल्थ का काफी ख्याल रखती हैं. अक्सर ही उन्हें जिम में खूब पसीना बहाते हुए देखा जाता है. यही वजह है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस भी माना जाता है. इस वीडियो में उर्वशी व्हाइट जिम आउटफिट में नजर आ रही हैं और फिटनेस के लिए उनकी डेडिकेशन साफ देखी जा सकती है. 

Advertisement

बता दें, उर्वशी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और लोग उनके वर्कआउट वीडियोज के फैन हैं. उर्वशी की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर में उनके फैंस मौजूद हैं, जो उनकी फिटनेस के मुरीद हैं. कुछ दिनों पहले उर्वशी ने जब अपने वर्क आउट सेशन का वीडियो शेयर किया था, तब 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो के लिए फेमस बियर ग्रिल्स ने भी इस पर अपना रिएक्शन देते हुए 'नेवर गिव अप' लिखा था. बात करें वर्क फ्रंट की तो जल्द ही एक्ट्रेस तमिल फिल्म के साथ कॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म को तमिल के अलावा 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी