बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का मुहम्मद रमदान के साथ 'वर्साचे बेबी' हिट रहा है. इस सॉन्ग में उनके अंदाज को फैन्स ने जमकर प्यार दिया है. इसके अलावा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा और ओटीटी वर्ल्ड में कई प्रोजेक्ट्स को अंजाम देर रही हैं. बेशक उर्वशी रौतेला कितनी भी व्यस्त रहें, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने डांस और फैशन वीडियो से फैन्स से कनेक्शन बनाए रखती हैं. अब उर्वशी रौतेला ने अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Instagram) फिलहाल शूटिंग में व्यस्त हैं, फिर भी वह यही प्रयत्न करती है कि वो अपने दर्शको से कनेक्टड रहें. उर्वशी ने हाल ही में लेटेस्ट इंस्टाग्राम ट्रेंड के बाद एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उर्वशी रौतेला अपनी टीम के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं ऐसा अकसर करती हूं.'
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह एक बिग बजट साइंस-फिक्शन फिल्म के साथ तमिल डेब्यू करेंगी. इस फिल्म में उर्वशी माइक्रोबायोलॉजिस्ट के किरदार में हैं. इसके बाद वह एक थ्रिलर में नजर आने वाली हैं. 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुतु पायले 2' के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं. उर्वशी रौतेला जियो स्टूडियो की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित है.