उर्वशी रौतेला के नाम पर बना है एक मंदिर, देवी की तरह होती है पूजा-अर्चना?

उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान से लोग हैरान हैं. वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोई समझ ना आने वाला बयान दिया हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उर्वशी रौतेला का मंदिर!
Social Media
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला शोबिज की दुनिया में अपनी बेबाक और अक्सर अजीबोगरीब कमेंट्स के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपनी महंगी घड़ी दिखाने और अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद उनके लिए चिंता जाहिर करने से लेकर दाबीड़ी दबीड़ी गाने में उनके मूव्स के लिए क्रिटिसज्म का सामना करने तक वह अक्सर आकर्षण का केंद्र रही हैं. हाल ही में एक चैट में उर्वशी ने अपने नाम पर एक मंदिर बनवाने की इच्छा जताई.

ग्लाटा इंडिया के साथ हाल ही में एक चैट के दौरान उर्वशी ने कहा, "मेरे नाम पर एक मंदिर है और लोग मेरे मंदिर में प्रार्थना करते हैं. अब मैं चाहती हूं कि साउथ में भी मेरे मंदिर हों." उनके इस बेबाक बयान ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन की लहर पैदा कर दी है और उनके फैन्स हैरान और एक्साइटेड दोनों तरह की फीलिंग्स से गुजर रहे हैं.

उर्वशी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की थी और उसे डिलीट कर दिया था. इसमें उन्होंने अपने जाट वाले गाने की तुलना तमन्ना भाटिया के नशा से की थी. उर्वशी ने अपनी चौंकाने वाले कमेंट में और रेफरेंस जोड़ दिया. उन्होंने कहा, "मैंने चिरंजीवी गारू के साथ काम किया है और मैं बालकृष्ण के साथ काम कर रही हूं. इसलिए मैंने टॉप लेवल के लोगों के साथ काम किया है और ये वे लोग हैं जिनके पास बहुत बड़ी संख्या में फैन्स हैं तो शायद...मेरा मंदिर जल्द ही बनने वाला है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दक्षिण में उनके फैन्स उनके हीरो को फॉलो करते हैं उनके सम्मान में एक मंदिर बना सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan की मुस्कान ने खत्म किया NDA का झगड़ा? Nityanand Rai ने खेला दांव | Bihar Election 2025