Urvashi Rautela मुहम्मद रमदान के साथ पूल में ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर, फैंस बोले- क्या बात है....

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की हैं. यह फोटो सिंगर मुहम्मद रमदान के साथ है, और 'वर्साचे बेबी गाने को तीन महीने पूरे होने के मौके पर फैन्स के साथ शेयर की गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वर्साचे बेबी को तीन महीने पूरे पर उर्वशी रौतेला ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने अभिनय के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर करोड़ों में लोग उन्हों फॉलो करना पसंद करते हैं. एक्ट्रेस अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत ही लेती हैं. हाल ही में उर्वशी को अरब के सुपरस्टार मोहमद रमजान के साथ 'वर्साचे बेबी (Versace Baby)' में देखा गया था. उर्वशी रौतेला और मोहमद रमजान के गाने को फैंस द्वारा काफी प्यार मिला. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी वर्साचे शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फैंस इस तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

वर्साचे बेबी को तीन महीने पूरे 
बता दें कि 'वर्साचे बेबी (Versace Baby)' गाने को तीन महीने पूरे हो चुके हैं. जिसकी खुशी में एक्ट्रेस ने शूट के दौरान की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. वायरल हो रही इस तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस शिमरी पिंक टू पीस पहन पूल में बैठी दिखाई दे रही हैं. उनके साथ मोहमद रमदान भी नजर आ रहे हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "3 महीने मुबारक हो #VERSACEBABY मै क्रेजी हो रही हूं. मुझे यह पसंद है." बता दें कि इस तस्वीर को 75 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वहीं यूजर ने भी कमेंट कर तारीफ की है एक यूजर ने लिखा 'वाह क्या बात है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'हमेशा की तरह खूबसूरत'

Advertisement


इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जिओ स्टूडियोज के आने वाले वेब सीरीज "इंस्पेक्टर अविनाश" में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. वे बहुत जल्द ही अपना तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं. पता चला है कि ये एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर "ब्लैक रोज" व "थिरुतु पायले 2" के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास