उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'इक लड़की भीगी भागी सी (Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si)' रिलीज हो गया है. इस वीडियो ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है और इसे अभी तक 48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' के इस सॉन्ग को इसके ओरिजिनल वर्जन में किशोर कुमार और मधुबाला पर फिल्माया गया था. लेकिन इस सॉन्ग में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है. उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी इसकी जानकारी दी है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने 'इक लड़की भीगी भागी सी (Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si)' सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो, वीनस ऑफ बॉलीवुड यानी मधुबालाजी के सॉन्ग 'इक लड़की भीगी भागी सी (Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si)' में काम करते हुए बहुत सम्मान महसूस हो रहा है. फिल्मों में उन्हें उनकी सुंदरता, व्यक्तित्व और महिलाओं के प्रति संवेदनशील चित्रण के लिए जाना जाता है...आप सॉन्ग में मेरी आवाज के बारे में क्या सोचते हैं?'
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के सॉन्ग 'इक लड़की भीगी भागी सी (Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si)' को सिंगर अजय केसवानी ने गाया है और इसका म्यूजिक विक्की-हार्दिक ने रिक्रिएट किया है. इस वीडियो को यूट्यूब पर 48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वैसे इस सॉन्ग में उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस अवतार भी फैन्स को पसंद आ रहा है, और उनके इस पर रिएक्शन भी आ रहे हैं.