उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम की एक पोस्ट का लेती हैं इतना पैसा, उतनी कीमत में आ जाएंगे कई शानदार फ्लैट्स

उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए करोड़ों में चार्ज करती हैं. उर्वशी ने इस लिस्ट में सलमान खान, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और एम.एस. धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के करोड़ों में करती हैं चार्ज
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला ने अपनी ग्लोबल प्रसिद्धि और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड पर अच्छी पकड बनाई है. इंस्टाग्राम पर उनके 60 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एशियाई अभिनेत्री हैं. साथ ही वह विश्व स्तर पर पसंदीदा हस्तियों में से एक है. कम ही लोगों को पता होगा कि एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए करोड़ों में चार्ज करती हैं. वह एक पोस्ट के 3.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उर्वशी ने इस लिस्ट में सलमान खान, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और एम.एस. धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि सोशल मीडिया के युग में कई मशहूर हस्तियां ऑनलाइन उत्पादों को प्रमोट कर के पैसा कमा रही  हैं. उर्वशी रौतेला के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. वह विराट कोहली के बाद टॉप सोशल रिच लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.  उर्वशी  एंटरटेनमेंट के मैदान से बाहर कई और रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. सामाजिक समद्धि लिस्ट के अनुसार, उर्वशी रौतेला का नाम 2022 में टॉप 5 ग्लोबल एक्टर्स में शामिल है. वह इंस्टाग्राम पर सबसे हाईएस्ट पेड पाने वाली सेलिब्रिटीज की लिस्ट में भी शामिल हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी हॉलीवुड स्टार मिशेल मोरोन के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही है, जिसे नेटफ्लिक्स, टॉमस मैंडेस द्वारा निर्मित किया जाएगा. इसका निर्देशन 365 दिनों के निर्देशक बारबरा बियालोवास द्वारा किया जाएगा. अभिनेत्री मर्चेंट ऑफ वेनिस पर आधारित विलियम शेक्सपियर की द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' में लीड रोल करेंगी. साथ ही सुपरहिट 'थिरुट्टू पायले 2' के हिंदी रीमेक के साथ-साथ जियो के साथ तीन फिल्मों का भी उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट किया है. उर्वशी अपने अगले हॉलीवुड म्यूजिक सिंगल में अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार जेसन डेरुलो के साथ भी नजर आएंगी. 

अमिताभ बच्‍चन का 80वां जन्‍मदिन, प्रशंसकों का मुस्‍कान के साथ किया अभिवादन

Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार