Urvashi Rautela ने शेयर किया डांस वीडियो, बोलीं- जो करो अच्छे इरादे से करो...

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने फैन्स को अपनी रोजाना की गतिविधियों से अपडेट रखती हैं. उनके लेटेस्ट डांस वीडियो को भी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने फैन्स को अपनी रोजाना की गतिविधियों से अपडेट रखती हैं. उर्वशी रौतेला को उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर अकसर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है. कभी वह शानदार वर्कआउट करती हैं तो कभी उनके डांस वीडियो दिल जीतते हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Dance Video) का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Instagram) निस्संदेह इंटरनेट क्वीन हैं और हमेशा अपने फैशन या कसरत से संबंधित पोस्ट के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उर्वशी रौतेला की हालिया पोस्ट उनके किलर डांस रूटीन वीडियो से इंटरनेट पर छा रही है. एक्ट्रेस डांस करती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने एक बैगी काली टी-शर्ट और लेगिंग पहनी हुई है, उन्होंने सुरक्षा के लिए घुटने का गियर भी लगाया है. उर्वशी रौतेला ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'जो कुछ भी करो, अच्छे इरादे से करो.'

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) बड़े बजट की साइंस-फिक्शन फिल्म से अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी, और बाद में वह एक ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं. 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुतु पायले 2' के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगी. अभिनेत्री को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत 'डूब गए" और मोहम्मद रमदान के साथ 'वर्साचे बेबी' के लिए जबरदस्त रिस्पांस मिला. उर्वशी  रौतेला जियो स्टूडियो की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं