उर्वशी रौतेला की ड्रेस की जगह ये तोता ले गया लाइमलाइट, डिजाइनर पर्स की कीमत सुन कहेंगे इतने में तो...

रंग-बिरंगे आउटफिट में सजी-धजी उर्वशी ने अपने लुक को टियारा और तोते की शेप के क्रिस्टल-एम्बेडेड क्लच से पूरा किया. रेड कार्पेट से उर्वशी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उर्वशी रौतेला के पर्स ने खींचा सबका ध्यान
Social Media
नई दिल्ली:

कान फिल्म फेस्टिवल में पिछले कुछ समय से लगातार शामिल होने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने मंगलवार (13 मई) को फिल्म पार्टिर अन जौर (लीव वन डे) के उद्घाटन समारोह और स्क्रीनिंग के लिए रेड कार्पेट पर वॉक किया. रंग-बिरंगे आउटफिट में सजी-धजी उर्वशी ने अपने लुक को टियारा और तोते की शेप के क्रिस्टल-एम्बेडेड क्लच से पूरा किया. रेड कार्पेट से उर्वशी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने कार्पेट पर चलने के लिए नीले, लाल और पीले रंग का स्ट्रैपलेस स्ट्रक्चर्ड आउटफिट चुना. 

उर्वशी ने मैचिंग टियारा के साथ अपने लुक को पूरा किया. लेकिन सभी की निगाहें उनके तोते वाले क्रिस्टल-एम्बेडेड क्लच पर टिकी थीं. एक तस्वीर में उर्वशी को तोते के शेप के बैग को पकड़े हुए और पोज देते हुए उसे चूमते हुए भी दिखाया गया है. इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या का दावा है कि क्लच जूडिथ लीबर ने डिजाइन किया है और बैग की कीमत $5,495 (₹4,68,064.10) है.

इंटरनेट यूजर्स ने ऐसे किए रिएक्ट

इंटरनेट पर उर्वशी के लुक को देखकर लोगों में हलचल हुई. एक शख्स ने मजाक में कहा, “बहुत सुंदर, बहुत सुंदर, बिल्कुल डिजाइन मशीन स्टूडियो की तरह लग रही है.” दूसरे ने लिखा, “मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.” एक इंस्टाग्राम-यूजर ने उनकी हाल ही में आई फिल्म डाकू महाराज का जिक्र करते हुए कहा, “क्या डाकू महाराज को फेस्टिवल में दिखाया गया था?” एक व्यक्ति ने लिखा, “शानदार,” और दूसरे ने कमेंट किया, “‘मौलिन रूज मीट्स मयूर विहार' को असलियत में देखना.” एक प्रशंसक ने बस यह जानना चाहा कि क्या उर्वशी कैंपी बन रही हैं, “क्या यह कैंप पर व्यंग्य है?”.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

2024 में उर्वशी ने जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी में काम किया. 2025 में डाकू महाराज के उनके गाने 'दाबिड़ी दबीड़ी' में उनके डांस स्टेप काफी सुर्खियों में रहे थे. इसके बाद उन्होंने जाट में टच किया नाम का एक  स्पेशल गाना किया. वह जल्द ही वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी.

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: UP में SIR अभियान पर Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa ने क्या बड़ा खुलासा किया?