बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. कभी उर्वशी मैजिक करती नजर आ रही हैं. तो कभी फनी मीम शेयर करती नजर आ रही हैं. फिलहाल तो वर्जिन भानुप्रिया एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो इजिप्ट के सुपरस्टार मोहम्मद रमादान (Mohamed Ramadan) के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस इजिप्ट के सुपरस्टार के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
मोहम्मद रमादान के साथ जमकर किया डांस
हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में उर्वशी मोहम्मद रमादान (Mohamed Ramadan) के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों का ये अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में मोहम्मद रमादान उर्वशी की जमकर तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही देर हुई है और अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी उर्वशी
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के काम की बात करें को वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. वे बहुत जल्द ही तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं. पता चला है कि ये एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर "ब्लैक रोज" व "थिरुतु पायले 2" के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं. फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.