उर्वशी रौतेला ने फिर किया 64 साल के हीरो के साथ वही हुकस्टेप, जिसके लिए पहले हुईं ट्रोल, लोग बोले- डांस ये कर रहे हैं शर्म हमें...

NBK उर्फ नंदमुरी बालाकृष्ण का डाकू महाराज की सक्सेस पार्टी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उर्वशी रौतेला के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उर्वशी रौतेला ने डाकू महाराज के सक्सेस पार्टी का वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

NBK उर्फ नंदमुरी बालाकृष्णा का कॉन्ट्रोवर्सी से पुराना नाता है. जहां उनके इवेंट के दौरान एक्ट्रेस को धक्का मारने का वीडियो चर्चा में रहा था तो वहीं हाल ही में रिलीज हुई उनकी लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज के डबीबी गाने में उर्वशी रौतेला के साथ हुक स्टेप के चलते वह चर्चा में आ गए थे. इसी बीच उनका एक और वीडियो चर्चा का विषय बन गया है, जो डाकू महाराज की सक्सेस पार्टी का है. चौंकाने वाली बात यह है कि वह एक बार फिर ट्रोल हुए गाने डबीबी के हुक स्टेप को उर्वशी रौतेला के साथ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो को उर्वशी रौतेला ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, हमारी फिल्म डाकू महाराज और डबीबी डबीबी गाने के सुपर सक्सेस बैश. आप लोगों की शुक्रगुजार हूं. क्लिप की बात करें तो एक्ट्रेस साड़ी में नजर आ रही हैं तो वहीं एनबीके ब्लू शर्ट और डेनिम में दिख रहे हैं. 

Advertisement

क्लिप में आगे दोनों हाथों में हाथ डाले डांस करते हैं. जबकि आगे एक्टर को डबीबी के हुक स्टेप को करते हुए देखा जा सकता है. वहीं दोनों स्टार्स मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो को देखते ही लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, डांस ये कर रहे हैं शर्म मुझे आ रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, सो नाइस नेशनल क्रश. तीसरे यूजर ने लिखा, डाकू महाराज को सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं....मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यह फिल्म ऊंचाइयों तक पहुंचे...

Advertisement

गौरतलब है कि डाकू महाराज को रिलीज हुए अभी एक दिन हुआ है. 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने भारत में 22 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है. जबकि अभी फिल्म का बजट 100 करोड़ का है, जिससे फिल्म अभी दूर है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America Wildfire: अमेरिका में आग से 21,500 अरब का नुकसान, कब थमेगा ये सिलसिला? | NDTV Duniya