Urvashi Rautela ने अपने जन्मदिन पर काटे 10 किलो प्याज, Video हुआ वायरल

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने बर्थडे के मौके पर इस वीडियो को शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) फिल्मों के जरिए तो फैन्स का दिल जीत ही रही है. साथ ही वो सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी लोगों का दिल जीत रही हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Birthday) कभी अपने स्टाइलिश अंदाज और महंजी जूलरी से तो कभी डांस वीडियो के जरिए फैन्स को एंटरटेन करती हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) ने अब अपने बर्थडे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस प्याज काटती नजर आ रही हैं.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने वीडियो को शेयर कर लिखा: "मुझसे मेरे बर्थडे पर 10 किलो प्याज कटवाने के लिए धन्यवाद. यह आप ही कर सकते हैं @cznburak. एक दिन मैं प्यार को रूलाने वाली हूं." उर्वशी रौतेला को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो शख्स के साथ प्याज काटने का चैलेंज लेती दिख रही हैं. वीडियो में उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. वीडियो की लोकप्रियता का आलम यह है कि इसे अभी तक एक घंटे में ही 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

Advertisement

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि उर्वशी रौतेला इन दिनों मोहन भारद्वाज की 'ब्लैक रोज' की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी यह पहली द्विभाषी फिल्म होगी, जो कि मशहूर साहित्यकार शेक्सपियर के नाटक 'द मर्चेंट ऑफ वेनिस' पर आधारित है. इससे पहले उनकी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. उर्वशी रौतेला का हाल ही में नया वीडियो सॉन्ग 'वो चांद कहां से लाओगी' भी रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग में वो टीवी स्टार मोहसिन खान के साथ दिखीं. उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?