Urvashi Rautela: अपने हर एक लुक से फैंस के उड़ा देती हैं होश, देखें 5 ग्लैमरस तस्वीरें जो बढ़ा देगी धड़कनें

इंडियन हो या वेस्टर्न उर्वशी रौतेला अपने हर लुक से फैंस के होश उड़ाना बखूबी जानती हैं. उर्वशी का नाम उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है, जिनकी खूबसूरती और फैशन सेंस का जलवा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
उर्वशी रौतेला के स्टनिंग लुक्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फैशन और स्टाइल के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस हमेशा सबसे यूनीक आउटफिट कैरी करती हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न उर्वशी रौतेला अपने हर लुक से फैंस के होश उड़ाना बखूबी जानती हैं. उर्वशी का नाम उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है, जिनकी खूबसूरती और फैशन सेंस का जलवा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. रेड कारपेट लुक हो या पार्टी लुक, उर्वशी ट्रू फैशनिस्टा हैं. उन्हें लोग फैशन ट्रेंड सेटर भी कहते हैं. आपको दिखाते हैं उर्वशी रौतेला की पांच खूबसूरत, स्टाइलिश और स्टनिंग तस्वीरें. 

सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उर्वशी रौतेला की खूबसूरती का जादू चल रहा है. उनकी हर एक तस्वीर उनकी खूबसूरती को बयां करती है. इस तस्वीर को ही ले लीजिए. रेड कारपेट लुक के लिए उर्वशी ने व्हाइट कलर का फ्लोर लेंथ फ्रिल गाउन चुना था. अपने लुक को उर्वशी ने स्टेटमेंट इयररिंग्स से एक्सरसाइज किया. हाई बन और चेहरे की स्माइल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं.

अपने इस लुक में उर्वशी रौतेला बिल्कुल किसी बॉर्बी डॉल की तरह दिख रही हैं. रेड कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में उर्वशी बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस दिख रही हैं. बहुत ही मिनिमल मेकअप और साइड पार्टिंग बन उन्हें डॉल लुक दे रहा है. उर्वशी की इस तस्वीर से उनके फैंस के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.

Advertisement

इंडियन हो या वेस्टर्न, उर्वशी रौतेला अपने हर स्टाइलिश लुक से फैंस के होश उड़ा देती हैं. अब इस लुक को ही ले लीजिए. व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर फ्रंट स्लिट गाउन में उर्वशी किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. अपने इस लुक के साथ उर्वशी ने बालों को हॉफ क्लच किया हुआ है और उनके चेहरे पर आ रही ज़ुल्फ़ें  उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही हैं. 

Advertisement

फैशन वर्ल्ड में उर्वशी का नाम टॉप पर आता है. उर्वशी यह बखूबी जानती हैं कि किस ऑकेजन में कौन सा ड्रेस कैरी किया जाना चाहिए. अब उनका यह बॉसलेडी लुक ही ले लीजिए. व्हाइट कलर के कैमिसोल, ट्राउज़र और कोट में  उर्वशी किसी बिजनेस विमेन की तरह दिख रही हैं. अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उर्वशी ने गले में एक हैवी नेकलेस कैरी किया हुआ है. इसके अलावा मिनिमल मेकअप और प्रोफेशनल बन उनकी ब्यूटी को एन्हांस कर रहा है.

Advertisement

अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाने वालीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की इस तस्वीर को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो सकता है. पर्पल कलर की शिमरी सिक्विन वर्क वाली साड़ी में उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इसे पर्पल नूडल स्ट्रैप ब्लाउज के साथ कम्पलीट किया है. सिल्वर इयररिंग्स और एलिगेंट रोल्ड-अप क्लच के साथ उनका गॉर्जियस लुक यह बताता है कि वो ट्रू फैशनिस्टा हैं. 

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा