उर्वशी रौतेला ने पहना 40 लाख का गाउन, देखें शानदार वीडियो

मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को के लिए रैंप वॉक करते हुए उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने जो गाउन पहना है, उसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
उर्वशी रौतला (Urvashi Rautela) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का फैशन गेम हमेशा सुर्खियों में रहता है, अभिनेत्री दर्शकों का ध्यान खींचने और अपने लुक्स से उन्हें हैरान करने में कभी विफल नहीं होती है, वह वास्तव में एक पूर्ण फैशनिस्टा है, अभिनेत्री हर लुक को ग्रेस कर सकती है, चाहे वह कैजुअल हो, डिजाइनर हो या एयरपोर्ट. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को के लिए रैंप वॉक करते हुए उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर डिजाइनर के साथ रैंप वॉक की एक झलक साझा की. उर्वशी रौतेला ने एक विशाल बॉल गाउन ड्रेस पहनी थी. जैसे ही अभिनेत्री ने एक रैंप वॉक वीडियो अपलोड किया. फैन्स ने कमेंट पर उर्वशी रौतेला के लिए प्यार बरसाया. उर्वशी रौतेला की यह बॉल गाउन ड्रेस 40 लाख रुपये की है. उर्वशी ने मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को के लिए पहली बार रैंप वॉक नहीं किया, उन्होंने अरब फैशन वीक में इजिप्ट की राजकुमारी क्लियोपैट्रा के ड्रेस में रैंप वॉक की थी.

Advertisement
Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बड़े बजट की सायंस-फिक्शन तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी. में वह एक डुएल लैंग्वेज थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं. 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुतु पायले 2' के हिंदी रीमेक के साथ में दिखाई देंगी उर्वशी रौतेला. उर्वशी  रौतेला जियो स्टूडियो की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित है.

Advertisement

Bhojpuri एक्टर खेसारी लाल यादव बोले- किसान नहीं तो हम नहीं

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match BREAKING: Rajasthan Royals ने Punjab को 50 रन से हराया यशस्वी-पराग की धमाकेदार पारी