पाक-इंडिया मैच के बीच गुम हुआ उर्वशी रौतेला का 24 कैरट गोल्ड का iPhone, चोर ने लीक कर दी सर्च हिस्ट्री!

भारत-पाक मैच के दौरान उर्वशी रौतेला का 24 कैरट गोल्ड का असली iPhone गुम हो गया. एक्ट्रेस ने अब एक ट्वीट करके मैच देखने गए लोगों से मदद मांगी है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उर्वशी रौतेला का गुम हुआ iPhone
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. कल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच था और कई सेलेब्स मुकाबला देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. उर्वशी रौतेला भी इस दिलचस्प मैच का लुत्फ़ उठाने अहमदाबाद गई थीं. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस के साथ एक हादसा हो गया. मैच के दौरान उनका 24 कैरट गोल्ड का असली iPhone गुम हो गया. एक्ट्रेस ने अब एक ट्वीट करके मैच देखने गए लोगों से मदद मांगी है. उर्वशी अपने ट्वीट में बताती हैं कि उनके फोन में 24 कैरट के असली गोल्ड लगे थे. 

उर्वशी रौतेला का खोया असली गोल्ड वाला फोन

उर्वशी रौतेला अपने ट्वीट में लिखती हैं, "मेरा 24 कैरट का असली गोल्ड वाला iPhone नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खो गया है. अगर किसी को मिलता है तो प्लीज मदद करें. मुझसे जल्द से जल्द संपर्क करें. जो मेरी मदद कर सकें उन्हें टैग करें'. उर्वशी के इस ट्वीट पर जहां कुछ फैन्स उन्हें हमदर्दी दिखा रहे हैं. तो वहीं कुछ ने मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'चोर ने आपकी सर्च हिस्ट्री लीक कर दी है'. 

एक और यूजर ने लिखा है, 'ये दीदी अटेंशन पाने के लिए कुछ भी लिखती है'. एक और ने लिखा है, 'आज सुबह ही स्टेडियम में झाड़ू लगाते वक्त मिला है मुझे. मैसेज करो'. एक और यूजर ने लिखा है, 'नसीम शाह तो आया नहीं था फिर ध्यान कहां था आपका'. इस तरह से उर्वशी के इस ट्वीट पर ढेरों मजेदार रिएक्शन आए हैं.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE