रेखा-राज बब्बर के साथ दिख रही यह बच्ची है 90s की टॉप एक्ट्रेस, मशहूर डायरेक्टर के इश्क में खाई थप्पड़, 10 साल छोटे लड़के से की शादी, हुआ तलाक...

उर्मिला मातोंडकर अपने समय में बेहतरीन एक्टिंग, डांसिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती थी. ऐसे में एक समय था जब उनका करियर एक फिल्ममेकर के साथ अफेयर के चलते बर्बाद  हो गया है और उन्हें 10 साल छोटे शख्स से शादी करनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फेमस फिल्ममेकर के कारण डूबा था 90s की इस टॉप एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई मशहूर अभिनेत्रियां एक समय में बहुत मशहूर थीं, लेकिन बाद में फिल्मी करियर को छोड़ सभी की नजरों से गायब हो गईं. मीनाक्षी शेषाद्रि और अनु अग्रवाल से लेकर ममता कुलकर्णी तक. ये सभी अभिनेत्रियां कभी सिल्वर स्क्रीन पर राज किया करती थी. वहीं इन्हीं में से एक नाम उर्मिला मातोंडकर का भी है, जो अपने समय में बेहतरीन एक्टिंग, डांसिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती थी. यही नहीं अपनी फिल्मों के अलावा वह अपनी निजी जीवन को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती थी, ऐसे में आइए जानते हैं 90 के दशक की इस अभिनेत्री का करियर बाद में क्यों डूब गया. इसकी क्या वजह थी.?
 

मेल एक्टर से ज्यादा फीस लेती थी उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर ने 1977 की फिल्म "करम" में चाइल्ड एक्टर के रूप में एक्टिंग की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें फिल्म "मासूम" से पहचान मिली. उन्होंने मलयालम फिल्म "चाणक्य" में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया, जो एक सफल फिल्म रही थी, इसके बाद उर्मिला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा...

बता दें, राम गोपाल वर्मा की फिल्म "रंगीला" ने उर्मिला को रातों रात स्टार बना दिया था.  "रंगीला" के बाद, उर्मिला ने लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था. जिसके बाद उनकी गिनती 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में होने लगी. बता दें, उन्होंने मेल एक्टर से ज्यादा फीस लेनी शुरू कर दी थी.

राम गोपाल वर्मा के साथ उर्मिला मातोंडकर का अफेयर

रंगीला की शूटिंग के दौरान उर्मिला को फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा से प्यार हो गया था. उन्होंने उन्हें अपनी सभी फिल्मों जैसे दौड़, सत्या, कौन, मस्त, जंगल, प्यार तूने क्या किया, भूत, एक हसीना थी और कुछ अन्य में कास्ट किया था.  राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्मिला राम गोपाल वर्मा से बेहद प्यार करती थीं, इसलिए उन्होंने अपने करियर के पीक पर सिर्फ उन्हीं के साथ काम किया था. हालांकि यह उनकी सबसे बड़ी गलती थी, क्योंकि किसी और फिल्ममेकर ने उन्हें कास्ट नहीं किया था. इतना ही नहीं, उर्मिला और राम गोपाल वर्मा के अफेयर की अफवाह उनकी पत्नी रत्ना तक पहुंच गई थी, जिसके बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी में भी काफी परेशानी आई थी.

रामगोपाल की पत्नी ने मारा था थप्पड़ 

ऐसी भी खबरें हैं कि राम गोपाल वर्मा की पत्नी रत्ना ने उर्मिला को उनकी नजदीकियों के लिए थप्पड़ मारा था. जल्द ही, फिल्ममेकर ने रत्ना के साथ अपनी शादी तोड़ दी और उर्मिला के साथ फिल्में बनाना बंद कर दिया. इस घटना ने उर्मिला का करियर बर्बाद कर दिया और उन्होंने फिल्में छोड़ दीं. हालांकि बीच- बीच में वह सपोर्टिंग रोल और कैमियो में नजर आती थी रहीं, लेकिन उनका खास जादू नहीं चल पाया था, जैसा पहले चलता था.

उर्मिला मातोंडकर की 10 साल छोटे शख्स से की थी शादी

उर्मिला मातोंडकर ने 10 साल छोटे शख्स से शादी की थी.  जिनका नाम मोहसिन अख्तर हैं. कश्मीरी मॉडल मोहसिन बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आए थे. बता दें, उम्र में 10 साल के अंतर के बावजूद, उर्मिला और मोहसिन ने 3 मार्च, 2016 को मुंबई स्थित अपने घर पर एक निजी समारोह में शादी की थी.  पहले उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की, उसके बाद एक निजी निकाह समारोह आयोजित किया था.

साल 2024 में, उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर के बीच तनाव पैदा हो गया है, जिसके बाद उर्मिला ने कथित तौर पर तलाक के लिए अर्जी दी थी, और यह भी कहा गया था कि तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है. हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है.








 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Atiq Ahmed के एनकाउंटर के पीछे कौन था मास्टरमाइंड? | Yogi के 'सुपरकॉप' Prashant Kumar