करियर में केवल 4 फिल्में, नेटवर्थ 8 करोड़ से ज्यादा, 18 साल की उम्र में फॉलोअर्स के दम पर कई एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे

विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आईं एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा 18 साल की हो गई हैं. वहीं बॉलीवुड में उन्होंने केवल चार फिल्मों में काम किया है. लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में वह किसी टॉप एक्ट्रेस से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्ट्रेस ने फॉलोअर्स के मामले में कई एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली:

विक्की कौशल के साथ फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में काम करके फेमस हुई एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा अब काफी बड़ी हो गई हैं. रीवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. रीवा का बदला हुआ लुक देखकर हर कोई चौंक जाता है. रीवा ने बॉलीवुड में चार फिल्मों में काम किया है और उनकी फैन फॉलोइंग किसी टॉप एक्ट्रेस से कम नहीं है. फैन फॉलोइंग के मामले में वो कई एक्ट्रेस को पीछे छोड़ चुकी हैं.

इन फिल्मों में किया काम

रीवा अरोड़ा ने अपने एक्टिंग करियर में 4 फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है. उन्होंने सबसे पहले फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता में काम किया थाय ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, सेक्स 375 और गुंजन सक्सेस द कारगिल गर्ल में काम किया था. इन चारों ही फिल्मों में रीवा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. रीवा ने टीवीएफ ट्रिप्लिंग में भी काम किया था. शो के एक गाने में वो नजर आईं थीं. फिल्मों के अलावा रीवा कई म्यूजिकल वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.

इतनी है नेटवर्थ

रीवा को महंगी गाड़ियों का भी बहुत शौक है. जब उनके इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर हुए थे तो उन्होंने एक ऑडी क्यू3 खरीदी थी. जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक रीवा की नेटवर्थ करीब 8.2 करोड़ है. रीवा कई बड़े ब्रांड को एंडोर्स भी करती हैं. जिससे वो अच्छी खासी कमाई करती हैं.

फैन फॉलोइंग में कई एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे

रीवा की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग करिश्मा कपूर से भी ज्यादा है. करिश्मा के फॉलोअर्स 8.3 मिलियन हैं. वहीं रीवा को 11.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. फॉलोइंग के मामले में रीवा ने कृति खरबंदा को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनसे रीवा की फैन फॉलोइंग कई ज्यादा है.

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon