गए जरी और गोटे वाले दिन...आया अंगूरों वाली ड्रेस का जमाना, फोटो देख उर्फी जावेद को जाएंगे भूल

अब तक तो आपने उर्फी जावेद के ही अजब-गजब लुक देखे होंगे लेकिन हम आपको आज उनसे भी बढ़कर एक नया अंदाज दिखाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अंगूर से बनी है मजेदार ड्रेस
नई दिल्ली:

आपने उर्फी जावेद के अंदाज तो देखे ही होंगे. कई बार उनके एक्सपेरिमेंट का मजाक भी बनाया होगा लेकिन फिलहाल हम जो ड्रेस आपको दिखा रहे हैं उसके सामने उर्फी की क्रिएटिविटी भी फेल है. उर्फी अपने एक्सपेरिमेंट में अलग-अलग चीजें तो इस्तेमाल करती हैं लेकिन कभी कभी इतनी बारीकी में जाना मिस कर जाती हैं लेकिन इस डिजाइनर ने तो अंगूरों की का ऐसा इस्तेमाल किया कि देखने वाला भी सोचता ही रह जाए. पैंट से लेकर जैकेट और हाथों के ब्रेसलेट तक हर चीज के लिए अंगूरों का इस्तेमाल किया गया है.

सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के हिसाब से इस ड्रेस को Design de hub ने बनाया है. खैर जिसने भी बनाया हो ड्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन भी मिल रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, आज अंगूर ड्रेस है और दो चार दिन बाद किशमिश ड्रेस बन जाएगी. एक ने तो इस ड्रेस की मजाक बनाते हुए इसे बबल रैप से कम्पेयर किया. एक ने लिखा, खाने की चीजें खाने के लिए कपड़े बनाने के लिए नहीं. एक ने ड्रेस पर चुटकी लेते हुए लिखा, जब ये मॉडल बैठेगी तो क्या होगा...

Advertisement

उर्फी ने क्या किया लेटेस्ट ?

उर्फी जावेद हाल ही में हैलोवीन फील में थीं और उन्होंने भूल-भुलैया वाले छोटे पंडित का लुक रीक्रिएट किया था. इस पर कुछ लोगों ने तो चुटकी ली थी वहीं कुछ लोगों ने धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया था. उर्फी ने ओवर ऑल रेड बॉडी सूट पहना हुआ था और साथ में ऑरेंज कलर की धोती पहनी हुई थी.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi NCR Fog: Railway Station से लेकर Akshardham तक सब धुंधला-धुंधला, AQI भी बिगड़ा