उर्फी जावेद (Urfi Javed) जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वो अपनी ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं रहतीं. बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद ने इतने एक्सपेरिमेंट कर लिए हैं कि अब लगता है कुछ बचा ही नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है. उर्फी के एक्सपेरिमेंट के पिटारे में अभी भी बहुत कुछ बाकी है. इस बार उर्फी ने कबूतर से ही पर्स बना लिया है. उर्फी जावेद का ये अतरंगी स्टाइल देख लोग शॉक्ड हैं... हर कोई यही सवाल कर रहा है कि ये कैसा फैशन है भाई.
उर्फी जावेद हाल ही में एक कैफे के बाहर स्पॉट हुईं थीं. जिसमें वो पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके साथ रेट्रो हेयरस्टाइल किया है. उर्फी ने इस बार अपने पर्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. उन्होंने कबूतर को ही बटुआ बना दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उर्फी का ये वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस पर लोग कमेंट करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. एक ने लिखा- वाह क्या कबूतर है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि लोगों ने उर्फी के आउटफिट का मजाक उड़ाया है. वो कुछ अतरंगी करती रहती हैं. जिसकी वजह से हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने पिलो से ड्रेस बना ली थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी को असली पहचान बिग बॉस ओटीटी से मिली थी. इस शो में वो बहुत जल्दी बाहर हो गई थीं. लेकिन इसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर छा गई थीं. वो बहुत एक्टिव रहने लगी थीं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती थीं. अभी भी वो ऐसा ही करती हैं.