सोशल मीडिया सेंसेशन और फैशन आइकन ऊर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपने फैशन के लिए नहीं बल्कि अपने सूजे हुए चेहरे के लिए. उनके सूजे हुए चेहरे का एक वीडियो देखने के बाद फैन्स ने अपनी नाराजगी जताई है. कई लोगों ने कमेंट किया कि उनका नैचुरल लुक बेहतर था और उनके फैसले पर सवाल उठाए.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इन्फ्लुएंसर ऊर्फी जावेद ने रविवार (20 जुलाई) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह एक अस्पताल में दिखीं जहां उनकी शुरुआती सर्जरी के नौ साल बाद उनके होंठों की सर्जरी हो रही थी. वीडियो में एक डॉक्टर उनके होंठों में इंजेक्शन लगा रहा है और ऊर्फी दर्द से कराह रही हैं.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "नहीं, यह कोई फिल्टर नहीं है. मैंने अपने फिलर्स हटाने का फैसला किया है क्योंकि वे थोड़े मिसप्लेस थे. मैं उन्हें फिर से करवाऊंगी. मैं फिलर्स के बिल्कुल खिलाफ नहीं हूं. फिलर्स निकलवाना दर्दनाक होता है और यह भी बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं. ये आलीशान क्लिनिक वाले डॉक्टर कुछ नहीं जानते."
प्रोसेस के बाद उनके होंठ और चेहरा सूज गया है फिर भी उर्फी पूरे वीडियो में मुस्कुराती रहती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया. इसमें भी उनका चेहरा बुरी तरह सूजा हुआ नजर आया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, मेरा बॉयफ्रेंड कहता है मैं बात बात पर मुंह फुला लेती हूं. बात सही भी है.
फैन्स ने जताई निराशा
सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर तीखे रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "आप वैसे भी सुंदर हैं फिर भी आपको इन सभी फिल्टर की जरूरत है, उर्फी क्यों?" एक ने लिखा, "आप इतना अच्छा चेहरा क्यों खराब कर रही हैं? मैं आपका फैन था." एक ने कमेंट किया, "ओह, यह सुनकर बहुत दुख हुआ. आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं."