उर्फी जावेद के पास मिली शाहरुख खान की 90s में खोई हुई जींस! फैन की वीडियो देख एक्ट्रेस भी नहीं रोक पाईं हंसी

एक्ट्रेस उर्फी जावेद के आउटफिट को देखकर फैंस को शाहरुख खान की एक पुरानी फिल्म की याद दिला दी है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उर्फी जावेद ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस द्वारा पहने गए एक आउटफिट ने लोगों को शाहरुख के 90 के दशक की फिल्म की याद दिला दी है. दरअसल, एक्ट्रेस  ने हाल ही में डेनिम की एक ड्रेस पहनी थी, जिसे देखकर फैंस ने भी रिएक्शन दिया था. वहीं अब एक्ट्रेस के आउटफिट को देखकर फैंस को शाहरुख खान की एक पुरानी फिल्म की याद दिला दी है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. 

दरअसल, शाहरुख खान औऱ करिश्मा कपूर की फिल्म दिल तो पागल है का एक सीन फैंस को याद आ गया है, जिसमें करिश्मा कपूर उर्फ निशा और शाहरुख खान उर्फ राहुल खरीदारी करने जाते हैं. वहीं जब शाहरुख खान यानी राहुल बिना पैंट पहने ट्रायल रूम से बाहर निकल जाते हैं, तो करिश्मा पूछती हैं, “तुम्हारी पैंट कहा है? ”

उर्फी जावेद द्वारा शेयर की गई वीडियो में शाहरुख खान और करिश्मा कपूर के इस सीन के आगे वह डेनिम पैंट को टॉप के रूप में पहनकर अपनी कार से बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "यह इतना मज़ेदार था कि मैं मदद नहीं कर सकता था लेकिन दोबारा पोस्ट कर सकता था." वहीं इस वीडियो को देखकर सेलेब्स और फैंस फनी रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

बता दें, उर्फी जावेद हाल ही में एक रियलिटी शो में शिरकत करती नजर आईं थीं. इसके अलावा उनका फैशन अक्सर चर्चा में रहता है. हाल ही में उर्फी जावेद ने कचरे के थैली से बना आउटफिट पहना था, जिसे वह बिग बॉस ओटीटी में भी पहन चुकी हैं. वहीं इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हुई थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal का नामांकन आज, मंदिर में किए दर्शन, Parvesh Verma ने निकाला रोड शो