VIDEO: उर्फी जावेद ने टी बैग से बनाई ड्रेस, जनता को पसंद आया ये एक्सपेरिमेंट

उर्फी जावेद ने इस बार टी बैग के साथ एक्सपेरिमेंट किया और एक ऐसी ड्रेस बनाई है जो कि आम जनता को भी पसंद आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चर्चा में आया उर्फी जावेद का नया लुक
नई दिल्ली:

कपड़ों के मामले में एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर नए स्टाइल के साथ हाजिर हैं. इस बार उर्फी ने टी बैग का इस्तेमाल किया. जी हां, वही टी बैग जिसे आप गर्म पानी में डिप करके अपनी चाय बना लिया करते हैं. उर्फी ने इस बार उसी टी बैग से ड्रेस बनाई और सोशल मीडिया रिएक्शन के हिसाब से अगर रेटिंग करें तो लोगों को यह काफी पसंद भी आई है. अब ट्रोलिंग तो उर्फी के लिए रोज की बात है, लेकिन इस बार लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है और ड्रेस और कॉन्सेप्ट की भी तारीफ की. 

एक यूजर ने लिखा, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इतना क्रिटिसाइज क्यों करते हैं. जब इस तरह का फैशन मेट गाला में आता है तब तो तारीफ होती है...अगर कोई इंडियन ऐसी क्रिएटिविटी दिखा रहा है तो लोगों को क्या तकलीफ है. एक यूजर बोले, पहली बार...मुझे उर्फी का कोई एक्सपेरिमेंट पसंद आया है. एक यूजर ने लिखा, आपकी स्टोरी में टी बैग देखकर हम समझ गए थे कि नया एक्सपेरिमेंट क्या होने वाला है. एक यूजर ने लिखा, कम से कम क्रिएटिविटी के लिए तो उर्फी 100 पॉइंट डिजर्व करती हैं.

टी बैग तो बड़ी ही नॉर्मल सी चीज है. इससे पहले उर्फी छोटे-छोटे खिलौनों, पेड़ की छाल, साइकिल की चेन, तार, टॉयलेट रोल, बबल गम और कपड़े सुखाने वाली क्लिप्स से भी ड्रेस बना चुकी हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उर्फी और मेटगाला की बात एक साथ की गई थी. जिन दिनों मेट गाला चल रहा था उन दिनों भी उर्फी की तस्वीरों पर यही कमेंट आते थे कि उर्फी मुंबई में अपना पर्सनल मेट गाला चला रही हैं.

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
BrahMos के निशाने पर Pakistan की 1-1 इंच जमीन! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article