सलमान खान के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई की हूल देने वाले की असलियत आई सामने, पुलिस ने उगलवाया सच

सलमान खान की फिल्म के सेट पर जबरदस्ती एंट्री लेने के चलते सुर्खियों में आए शख्स की असलियत का पता चल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला निकला जूनियर आर्टिस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के सेट पर हंगामा मचाने वाले संदिग्ध का नाम सतीश वर्मा है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो एक जूनियर आर्टिस्ट है. 4 दिसंबर को शूटिंग लोकेशन पर अचानक एक शख्स घुस आया जब उसे सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो धमकी भरे लहजे में कहने लगा लॉरेंस को बुलाऊं क्या? इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. वो अभी पुलिस हिरासत में है. पुलिस उससे इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. लेकिन पूछताछ में कोई भी संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया है.

पुलिस के मुताबिक सतीश वर्मा जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करता है. वो सलमान खान के सेट पर इसलिए घुसा ताकि वो एक्टर के साथ तस्वीरें क्लिक करा सके. लेकिन सेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे रोक दिया. इस पूरे वाकये के दौरान सलमान खान सेट पर मौजूद नहीं थे. पुलिस इस घटना के अलग अलग पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है.

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसकी जिंदगी का एकमात्र मकसद सलमान खान को जान से मारना है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने 12 नवंबर को सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में 24 साल के एक लड़के को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज थोड़ा चर्चा में आने के लिए किया था. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी वर्ली के मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक मैसेज के जरिए दी गई थी. इसमें "मैं सिकंदर हूं" के गीतकार का जिक्र किया गया था और कथित तौर पर गैंग की ओर से खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra सरकार में कैबिनेट बर्थ नहीं मिलने से नाराज छगन भुजबल छोड सकते हैं अजित पवार का साथ?