ऋतिक रोशन को लेकर अंडरवर्ल्ड की थी एक चाहत, पापा राकेश रोशन ने जान पर खेलकर भी बेटे को...

राकेश रोशन ने कहा कि उनके बेटे के बड़े पर्दे पर डेब्यू के बाद, उन्हें मुंबई में दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी. लेकिन फिर भी वो...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंडरवर्ल्ड चाहता था ऋतिक करें उनकी फिल्म !
नई दिल्ली:

इस साल ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है ने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमीषा पटेल ने भी लीड रोल निभाया था. इस रोमांटिक फिल्म ने ऋतिक को इतना पॉपुलर बना दिया कि अंडरवर्ल्ड ने भी उनसे काम करने के लिए कॉन्टैक्ट किया. एक इंटरव्यू के दौरान, राकेश रोशन ने अपने बेटे के डेब्यू के बाद गोली लगने की घटना को भी याद किया.  कहो ना प्यार है को इस साल की शुरुआत में ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर फिर से रिलीज किया गया था. यह रोमांटिक फिल्म फाइटर एक्टर की पहली फिल्म है. जब से यह एक बड़ी हिट बनी तब से अंडरवर्ल्ड के लोग भी ऋतिक को अपनी किसी फंड की गई फिल्म में कास्ट करना चाहते थे.

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा कि उनके बेटे के बड़े पर्दे पर डेब्यू के बाद, उन्हें मुंबई में दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी. दो गोलियां लगने के बावजूद फिल्म मेकर खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल गए और घावों से रीकवर कर वापसी की.

इसके तुरंत बाद उन्हें पता चला कि कुछ अंडरवर्ल्ड के लोग चाहते थे कि ऋतिक रोशन उनकी फंड की गई फिल्म में काम करें. लेकिन चूंकि उनके पिता ने मना कर दिया था, इसलिए उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़े. डायरेक्टर ने बताया, "मैंने कभी भी यह इशारा नहीं दिया कि ऋतिक उनके लिए कोई फिल्म कर सकते हैं." उन्होंने आगे कहा कि वे यह कहकर टालते रहे कि ऋतिक के पास कोई डेट नहीं है.

उन्हें दूसरे मेकर्स से डेट छीनकर उन्हें देने के लिए भी कहा गया. लेकिन डेडिकेटेड पिता और फिल्म मेकर ने ऐसा करने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "एक बार जब मैंने अपने बेटे की डेट्स कहीं और दे दी तो मैंने दबाव बनाने की रणनीति के आगे झुकने से इनकार कर दिया." उन्होंने आगे कहा कि स्थिति के कारण उनमें से कुछ लोग जिस तरह के तनाव और डर में थे, वे कुछ भी क्रिएटिव नहीं कर सकते थे. इसलिए फिल्म बनाने पर काम करना लगभग मुश्किल ही था.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Landslide: उत्तरकाशी में हाइवे पर हुआ भूस्खलन, पहाड़ी से भरभरा कर गिरे 25 से ज़्यादा पेड़