डब्ल्यूडब्ल्यूई का 23 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल, जब अंडरटेकर ने हल्क होगन को बाइक पीछे बांध बेरहमी से घसीटा

अंडरटेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई की ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके आगे आने से दिग्गजों के पसीने छूट जाते हैं. एक 23 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें अंडरटेकर ने हल्क होगन की हालत खराब कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डब्ल्यूडब्ल्यूई के पुराने वीडियो में अंडरटेकर ने हल्क होगन को खूब घसीटा
नई दिल्ली:

डब्ल्यूडब्ल्यूई में अक्सर अनोखी घटनाएं देखने को मिलती हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जब ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच में थोड़ी खींचा-तानी हो गई थी. हम बात कर रहे हैं करीब 23 साल पहले की, जब अंडरटेकर ने हल्क होगन को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर जमीन पर घसीटा था. साल 2002 में 13 मई के दिन डब्ल्यूडब्ल्यूई मंडे रॉ में हल्क होगन और अंडरटेकर के बीच में इंसिडेंट हुआ था. उस इंसिडेंट में हल्क होगन माइक पर कुछ कह रहे थे और अंडरटेकर आकर उनको गिराकर मारने लगे थे. इसके बाद उन्होंने होगन को अपनी मोटरबाइक में बांध दिया और जमीन पर घसीटने लगे थे.

साल 2025 के 13 मई को हल्क होगन और अंडरटेकर का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा था, जिसको रेस्लिंग पसंद करने वाले काफी पसंद कर रहे थे, साथ ही ये उनके लिए एक नॉस्टेल्जिया था. बता दें, डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ को मंडे नाइट रॉ या केवल रॉ के नाम से जाना जाता है. ये अमेरिका का एक कुश्ती टेलीवीजन शो है. जो हर सोमवार को नेटफ्लिक्स पर लाइव देखने को मिलता है.

अंडरटेकर ने हल्क होगन को बाइक से बांधकर घसीटा

वीडियो में हल्क होगन आराम से कमंटेटर से बात कर रहे होते हैं. अचानक से अंडरटेकर अग्रेशन में आते हैं और हल्क होगन को मारकर गिरा देते हैं. अंडरटेकर हल्क को मारते हैं और अपनी बाइक से रस्सी की मदद से हल्क को बांधने लगते हैं और फिर मारते हैं. इसके बाद हल्क को इतनी ज्यादा चोट लग जाती है कि उनकी सांस फूलने लगती है और वो खांसने लगते हैं. लेकिन जब तक वो कुछ बोलते तब तक अंडरटेकर उनको फिर मारते हैं और बाइक पर बैठकर हल्क को घसीटने लगते हैं. पूरी जगह उनको बाइक से घसीटते हैं और बॉक्सेसज से भरी जगह पर गाड़ी भेड़ देते हैं. वहां पर कुछ स्टील पाइप्स भी थे जो कि होगन पर गिर जाते हैं. 

साल 2002 की 13 मई को डब्ल्यूडब्ल्यूई मंडे रॉ शो में ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर के बीच में भी एक मैच हुआ था, जिसमें फ्लेयर को करारी हार मिली थी. वहीं, इस दिन ट्रिपल एच ने अंडरटेकर को हराया था. इसके बाद अंडरटेकर को दूसरे पीपीवी में होगन के साथ मैच खेलने के लिए बुलाया गया था. इस दिन डब्ल्यूडब्ल्यूई में कई सारी अ्य घटनाएं देखने को मिली थीं. आपको बता दें कि, साल 2002 डब्ल्यूडब्ल्यूई की हिस्ट्री का एक बेहद ही जरूरी साल था. इस साल को 'मर्सीलेस अग्रेशन ऐरा' का नाम दिया गया है, जो साल 2008 तक चला था.

Featured Video Of The Day
Top News: PM Modi 75th Birthday | Rahul Gandhi |IND vs PAK| Dehradun Cloudburst | Delhi BMW Accident
Topics mentioned in this article