नुसरत फतेह अली खान के गाने पर अंकल ने जमा दिया रंग, दिए ऐसे एक्सप्रेशन लोग भी हुए फैन, बोले- ऐश्वर्या भी फेल

एक शादी में दूल्हे और दुल्हन पक्ष ने मिल कर ऐसा धमाल मचाया कि सच में मजा ही आ गया. इस वायरल वीडियो को देख आपका दिल भी नाचने को करने लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या राय के गाने पर कपल ने किया ऐसा जबरदस्त डांस देख फैन हो गए लोग
नई दिल्ली:

शादियों में डांस न हो तो शादी बोर लगने लगती है और फिर बस ऐसा मन करता है, खाना खाओ और घर निकलो. लेकिन सोशल मीडिया के इस बदलते दौर में ऐसी कोई शादी नहीं हो रही, जिसमें डांस का तड़का ना हो. बारातियों से लेकर दुल्हन के घरवालों तक हर कोई डांस के लिए तैयार रहता है. ऐसे ही एक शादी में दूल्हे और दुल्हन पक्ष ने मिल कर ऐसा धमाल मचाया कि सच में मजा ही आ गया. इस वायरल वीडियो को देख आपका दिल भी नाचने को करने लगेगा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर arif_entertainer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

ग्रुप डांस ने बांधा समां

वीडियो में लड़के और लड़की पक्ष के लोग ऐश्वर्या राय और बॉबी देओल की फिल्म और प्यार हो गया के अल्लाह-अल्लाह गाने पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. इस गाने को नुसरत फतेह अली खान ने गाया था. सबसे पहले एक अंकल डांस करते हुए एंट्री लेते हैं. उनकी एनर्जी और डांस देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. लेकिन ये परफॉर्मेंस तो अभी शुरू ही हुई है, इसके बाद लड़के वाले मोर्चा संभलाते हैं और तड़कता भड़कता हुआ डांस करते हैं. दुल्हन की सलेहियां भी अपना टैलेंट दिखाती हैं और आखिर में दुल्हन की सहेली और दूल्हे के फ्रेंड के बीच कपल डांस देखने को मिलता है.

जमकर मिली वाहवाही

सोशल मीडिया पर लोग इस डांस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं और जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं. वीडियो को करीब एक मिलियन बार देखा जा चुका है और वहीं 40 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखा, एक नंबर डांस. दूसरे ने लिखा, एक दम बॉलीवुड स्टाइल किया. वहीं एक ने लिखा, भाई बॉलीवुड वाले भी पीछे रह जाएं.. कमाल.

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Quits Politics: रोहिणी का परिवार को छोड़ने पर छलका दर्द, खुद बताया घर पर क्या हुआ था