उमराव जान के प्रीमियर पर आलिया ने पहनी गुलाबी साड़ी और 'वाटरफॉल' ब्लाउज़, फैंस को याद आई सिलसिला की रेखा

आलिया भट्ट ना सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह अपने फ़ैशन और स्टाइल के लिए भी खूब ट्रेंड में रहती हैं. खास कर शादी के बाद वह ट्रेंड को फॉलो करती रहती हैं.  हाल ही में आलिया रेखा की उमराव जान के ग्रैंड प्रीमियर में दिखाई दीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलिया ने पहनी गुलाबी साड़ी और 'वाटरफॉल' ब्लाउज़
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट ना सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह अपने फ़ैशन और स्टाइल के लिए भी खूब ट्रेंड में रहती हैं. खास कर शादी के बाद वह ट्रेंड को फॉलो करती रहती हैं.  हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक्ट्रेस आलिया रेखा की उमराव जान के ग्रैंड प्रीमियर में दिखाई दीं. आलिया भट्ट यहां गुलाबी साड़ी और वॉटरफॉल ब्लाउज़ में नजर आईं. यहां वह बेहद खूबसूरत लगीं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी तुलना रेखा से करने लगे. रेखा ने भी अपनी एक फिल्म के लिए यही लुक रखा था. 

26 जून, 2025 को आलिया उमराव जान के प्रीमियर के लिए स्टाइल में पहुंचीं. आलिया यहां पिंक शिफॉन साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं. साड़ी के साथ उनकी वॉटरफॉल डिज़ाइन कैप स्लीव्स के साथ हाई-नेक डिटेलिंग ब्लाउज़ ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.  आलिया ने अपने लुक को लंबे बालों, गालों पर गुलाबी रंग के हल्के मेकअप और चमकदार गुलाबी लिपस्टिक के साथ स्टाइल किया. उहोंने अपने लुक को एक छोटी काली बिंदी और एक क्यूट क्लच के साथ पूरा किया. यह उनकी आउटफिट से मेल खा रहा था. यहां उन्होंने फोटोग्राफरों के लिए खुशी-खुशी पोज दिए.

आलिया के अलावा, प्रीमियर में जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, तब्बू, आशा भोसले, एआर रहमान और कई अन्य लोग शामिल हुए. हालांकि, रेखा अपने ह्वाइट और गोल्डन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं. रेखा यहां सभी से बेहद गर्मजोशी से मिलीं और डांस करती दिखीं. 
 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Punjab में बाढ़ का सितम! पठानकोट में घरों में घुसा पानी, 30 अगस्त तक स्कूल बंद