Ulajh Box Office Collection Day 1: आ गया जाह्नवी कपूर की उलझ का 1st डे बॉक्स ऑफिस रिजल्ट, जानें पहले दिन कितने हुई ओपनिंग

Ulajh Box Office Collection Day 1: औरों में कहा दम था को टक्कर देने बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी कपूर की उलझ आई है, जिसका पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ulajh Box Office Collection Day 1 उलझ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Ulajh Box Office Collection Day 1: 2 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो नई फिल्मों ने दस्तक दी है, जिसमें पहली फिल्म अजय देवगन और तब्बू की औरों में कहा दम था है, जो कि पोस्टपोन होकर बीते दिन रिलीज हुई. जबकि जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट फिल्म उलझ है, जिसकी चर्चा पिछले कई दिनों से जारी है. हालांकि एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म इतनी खास उम्मीद फैंस के बीच जगाती नहीं नजर आई. लेकिन अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो मेकर्स को जरुर निराश कर सकता है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, उलझ ने पहले दिन 1.1 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 2 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. फिल्म को सफल साबित होने के लिए उलझ को 50 से 55 करोड़ की कमाई हासिल करनी पड़ेगी, जो कि पहले दिन की ओपनिंग देख थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. 

फिल्म की बात करें तो सुधांशू सरिया द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर में जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवय्या और रोशन मैथ्यू अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म को प्रोड्यूस किया है विनीत जैन और जंगली पिक्चर्स ने. कहानी एक जवान आईएफएस ऑफिसर की है, जो कि एक देशभक्तों के एक परिवार से आती है. वहीं जब वह अपने घर से दूर एक महत्वपूर्ण कार्यभार संभालती है, तो वह खुद को एक खतरनाक व्यक्तिगत साजिश में फंसी हुई पाती नजर आती है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश