UI Box Office Collection Day 6: पुष्पा 2 ने अपनी कमाई से केवल 2024 में रिलीज हुई फिल्मों के रिकॉर्ड नहीं तोड़े हैं बल्कि कई पुरानी फिल्मों के कमाई के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पांच भाषाओं में रिलीज हुई पैन इंडियन फिल्म पुष्पा 2 ने 1109.85 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 1500 करोड़ पार हो चुका है. हालांकि कुछ भाषाओं में फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ भी पार नहीं हो पाया है, जिसमें कन्नड़ डब पुष्पा 2 का नाम शामिल है. लेकिन 20 दिसंबर को रिलीज हुई एक फिल्म ने पुष्पा 2 के 21 दिनों के कन्नड़ भाषा के कलेक्शन को जहां काफी पीछे छोड़ दिया है तो वहीं फिल्म बजट की कमाई हासिल करने से थोड़ी ही दूर है.
यह फिल्म है यूआई, जिसने केवल 6 दिनों में कन्नड़ भाषा में 25.30 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. दरअसल, 30 करोड़ के बजट में बनीं यूआई ने 6.95 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 5.6 करोड़ का आंकड़ा रहा. तीसरे दिन यह कमाई 5.95 करोड़ तक जा पहुंची. हालांकि वीकडेज आते ही चौथे दिन 2.3 करोड़ की कमाई फिल्म की रही. पांचवे दिन 2.1 करोड़ आंकड़ा रहा. छठे दिन 2.24 करो कमाई फिल्म ने हासिल की है.
जबकि पुष्पा 2 की बात करें तो 21 दिनों में कन्नड़ भाषा का कलेक्शन 7.48 करोड़ रहा है. जबकि मलयालम भाषा में 14.07 करोड़ कमाई रही. हालांकि तेलुगू में 316.3 करोड़, तमिल में 55. 35 करोड़ और हिंदी में 716.65 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने 21 दिनों हासिल कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई अपने नाम की है.
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यूआई कन्नड़ भाषा की साइंस फिक्शन डायस्टोपियन एक्शन मूवी है, जिसे एक्टर उपेन्द्र ने लिखा और डायरेक्ट किया है.मुख्य भूमिका में रेशमा ननैय्या, निधि सुब्बैया, साधु कोकिला, मुरली कृष्ण, मुरली शर्मा और इंद्रजीत लंकेश भी सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.