उदित नारायण को सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया सीरियल किसर का टैग, वायरल हुए सारे पुराने वीडियो

उदित नारायण का एक वीडियो क्या सामने आया इसके बाद से तो सोशल मीडिया पर उनके कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वो कई सेलेब्स को किस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदित नारायण को सोशल मीडिया पर मिल रहे नए नए नाम
नई दिल्ली:

सिंगर उदित नारायण को अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान महिला फैन को किस करने करने के चलते ऑनलाइन भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो क्लिप में दिग्गज गायक टिप टिप बरसा पानी परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैन के साथ तस्वीरें लेने के बाद सिंगर ने उन्हें होठों पर किस कर दिया. इससे सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा और नाराजगी देखने को मिली. वीडियो के वायरल होने के बाद उदित के पुराने वीडियोज सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जिनमें कहीं वो अलका याग्निक कहीं श्रेया घोषाल तो कहीं करिश्मा कपूर समेत दूसरी सेलेब्स को किस करते दिख रहे हैं. उदित के ये पुराने वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

इंडियन आइडल के एपिसोड के एक वीडियो में उदित को अलका के गाल पर किस करते हुए दिखाया गया है, जिससे वह चौंक जाती हैं और तुरंत दूर चली जाती हैं. एक वीडियो में अलका असहज दिखाई देती हैं जब उदित उन्हें एक अलग कार्यक्रम में फिर से चूमते हैं. एक मौके पर उदित ने श्रेया को बेस्ट महिला गायिका का पुरस्कार जीतने के बाद गाल पर किस किया. उदित नारायण ने करिश्मा कपूर को भी किस किया जो अचानक काफी हैरान सी दिखी थीं.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने किसिंग वाली उस घटना पर बात की. उन्होंने कहा, "फैंस इतने दीवाने होते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं." कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं. उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे साथ बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं. लेकिन फैन्स को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है... ये सब दीवानगी होती है. उसे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए." 

बता दें कि उदित नारायण एक प्रसिद्ध गायक हैं जिन्होंने तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम और असमिया समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं. कयामत से कयामत तक, रंगीला, पुकार, धड़कन, लगान, देवदास, वीर-जारा और स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में अपने गानों के लिए तारीफ पाने वाले उदित नारायण ने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं.

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग का EXCLUSIVE CCTV VIDEO | BREAKING NEWS