संगीत सेरिमनी में दो लड़कियों ने जूनियर NTR और रामचरण के 'नाचो नाचो' पर किया डांस, एनर्जी देख साउथ सुपरस्टार्स को भूल जाएंगे आप

इन दिनों शादियों में साउथ के गाने खूब धमाल मचा रहे हैं, लोग गानों पर शानदार परफॉर्मेंस देते हैं. कुछ इसी तरह से साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के गाने पर दो लड़कियां शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इनके डांस के सामने साउथ सुपरस्टार भी फीके पड़ते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नाचो नाचो गाने पर दो लड़कियों का डांस हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी ब्याह के दौरान जितनी रस्में जरूरी होती है, उतना ही शादी में धूम धड़ाका और डांस भी जरूरी होता है. यही वजह है कि दूल्हा दुल्हन से लेकर दोस्त यार और रिश्तेदार तक सभी इस दौरान जमकर झूमते और थिरकते नजर आते हैं. संगीत सेरेमनी हो या फिर बारात बॉलीवुड के प्यार, तकरार और यारों के यार से भरपूर गाने मस्ती में प्यार का रंग घोलने का काम करते हैं. हालांकि इन दिनों बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ के गानों पर भी शादियों में खूब रंग जमता हुआ नजर आने लगा है. एक ऐसा ही डांस वीडियो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो संगीत सेरेमनी का है और इन तीनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.  इस वीडियो में दो लड़कियां साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR के मशहूर गाने 'नाचो नाचो' पर धमाकेदार डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

 ये डांस इतना दमदार, फीके पड़ जाएंगे साउथ सुपरस्टार 

इंस्टाग्राम पर jagruti.bhongade नाम से बने पेज पर दो लड़कियों का यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि दो खूबसूरत सी लड़कियां जूनियर एनटीआर और रामचरण के गाने 'नाचो नाचो' पर एकदम उनकी तरह डांस करती हुई नजर आ रही हैं और उनको आईकॉनिक स्टेप को दोहरा रही हैं, जिसे देखकर लोग भी दंग रह गए. फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण की जुगलबंदी ने लोगों का सिर घुमा दिया था, ठीक उसी तरह इस वीडियो में इन दो लड़कियों की जुगलबंदी ने भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है. लोगों को इन दोनों लड़कियों का डांस और भी ज्यादा इसलिए पसंद आ रहा है क्योंकि दोनों लड़कियों ने गाने के हुक स्टेप को लहंगा पहनकर कॉपी किया है. वीडियो में इन लड़कियों के लुक्स की बात करें तो एक ने पर्पल कलर का बहुत खूबसूरत सा लहंगा पहना है, तो वहीं, दूसरी लड़की ग्रे और व्हाइट कलर का लहंगा पहनकर डांस कर रही हैं.

Advertisement

यूजर्स बोले- फुल ऑन एनर्जी

सोशल मीडिया पर इन दो लड़कियों का यह डांसिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 26 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कुछ यूजर्स इन दोनों की एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई कह रहा है कि यह अब तक का सबसे बेस्ट डांस परफॉर्मेंस है. एक ने लिखा कि आपने जूनियर एनटीआर और रामचरण को भी फेल कर दिया है. सोशल मीडिया पर यूं तो शादियों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन जिस तरह इन दोनों लड़कियों पर साउथ का खुमार देखने को मिल रहा है वो यह बताने के लिए काफी है कि बॉलीवुड के साथ-साथ अब लोगों पर साउथ के गानों का जादू भी चलने लगा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Global Warming का कहर: हिमालय के ग्लेशियर और Uttarakhand की 5 हाई-रिस्क झीलें