स्काई फोर्स के शोर में 6 दिन में बजट की कमाई से ज्यादा वसूल ले गईं साउथ की ये दो फिल्में! कलेक्शन देख कहेंगे- धो डाला

Box Office Collection: गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई साउथ की इन दो फिल्मों ने स्काई फोर्स के शोर में बजट की कमाई वसूल ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की दो फिल्मों ने वसूल ली बजट की कमाई
नई दिल्ली:

24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड मूवीज का नाम शामिल है. लेकिन इन सब में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स की खूब चर्चा हुई. हालांकि 6 दिन के कलेक्शन के बाद भी अभी फिल्म 160 करोड़ के बजट से दूर नजर आ रही है. लेकिन साउथ की दो फिल्मों ना सिर्फ बजट की कमाई बिना शोर शराबे के हासिल की. बल्कि एक ने बजट से ज्यादा का कलेक्शन हासिल किया. इसके चलते दोनों ही फिल्म 2025 की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. 

पहली फिल्म है सुपरस्टार ममूटी की 23 जनवरी को आई डॉमिनिक एंड द लेडीज पर्स, जिसे 8 से 10 करोड़ के बजट में बनाया गया था. वहीं केवल 7 दिनों में फिल्म ने 14 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल कर बजट को भी पीछे छोड़ दिया है. जबकि भारत में फिल्म का कलेक्शन 7.62 करोड़ है. यह एक कॉमेडी थ्रिलर मलयालम फिल्म है. 

दूसरी फिल्म 10 करोड़ के बजट में बनी कुदुबस्थान है, जिसने भारत में 10 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया है तो वहीं 9.14 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है. फिल्म की बात करें तो कुदुंबस्थान एक कॉमेडी ड्रामा तमिल फिल्म है, जिसमें प्रसन्ना बालाचंद्र, जेनसन दिवाकर और कोवाई गुरूमूर्ति अहम किरदार में हैं. कुदुंबस्थान की कहानी, एक निम्न-मध्यम वर्ग के व्यक्ति की है, जो अपनी नौकरी खोने के बाद बढ़ते कर्ज और पारिवारिक तनाव का सामना करता है. गर्भवती पत्नी और असंतुष्ट ससुराल वालों के साथ, उसे अपने जीवन को फिर से बनाने की कोशिश करते हुए वित्तीय संघर्षों और व्यक्तिगत संघर्षों को दूर करना पड़ता है. 

स्काई फोर्स की बात करें तो 160 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की फिल्म ने भारत में 80.96 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 96.75 करोड़ तक पहुंची है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Kishtwar के कई घरों में लगी भयंकर आग, आसमान में धुंए का गुबार, कई लोग घायल