स्कूल के 2 बच्चों ने किया ऐसा डांस, खौफ में आए सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- प्रिंसिपल भी डरा हुआ है

सोशल मीडिया पर दो बच्चों का डांस वायरल हो रहा है, जो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. लेकिन डांस ऐसा है जिसे देखकर कभी हंसी आएगी, कभी हैरान रह जाएंगे तो कभी तालियां बजाएंगे. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी बोल रहे हैं कि प्रिंसिपल डरा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्कूली बच्चों का ये डांस देख लगेगा तगड़ा झटका
नई दिल्ली:

स्कूलों में एक्टिविटी होना बच्चों की फिजिकल और मेंटल ग्रोथ दोनों के लिए ही फायदेमंद होता है. कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो एक्टिविटी के नाम से ही डर जाते हैं. कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो कल्चरल एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने का इंतजार करते हैं. और कुछ ऐसे होते हैं जो इन एक्टिविटीज में ऐसा परफॉर्म करते हैं कि उनकी पेशकश यादगार बन जाती है. सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे ही बच्चों का डांस वायरल हो रहा है, जो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. लेकिन डांस ऐसा है, जिसे देखकर कभी हंसी आएगी, कभी हैरान रह जाएंगे तो कभी तालियां बजाएंगे. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी बोल रहे हैं कि प्रिंसिपल डरा हुआ है.

बच्चों ने किया सिर फोड़ डांस

इंस्टाग्राम पर दीपिका शुक्ला नाम के हैंडल ने बच्चों के डांस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं स्कूल ड्रेस पहने दो बच्चे अपनी पूरी एनर्जी के साथ डांस कर रहे हैं. दोनों में से एक ने ब्लैक कलर से अपनी मूंछ बनाई हैं और तिलक भी लगाया है. सामने चेयर पर एक बच्ची बैठी है, जिसे शायद देवी बनाया गया है. वीडियो की शुरुआत दोनों बच्चों के एनर्जेटिक डांस से होती है. लेकिन अगले ही पल एक बच्चा अपने हाथ में रखी थाली से अपना सिर फोड़ने लगता है. थोड़ी देर बाद वो यही थाली दूसरे बच्चे के सिर पर मारता है. 

Advertisement

प्रिंसिपल डरा हुआ है

हालांकि बच्चे का थाली मारने का तरीका ऐसा है कि न तो उसे कुछ हुआ है और न ही दूसरे बच्चे को कुछ चोट लगी है. लेकिन थाली से सिर पीटते देख टेंशन होना लाजमी तो है ही. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी यही बोल रहे हैं कि डांस देखकर प्रिंसिपल भी डरा हुआ है. एक और यूजर ने लिखा कि इतना कॉन्फिडेंस कहां से आता है. बहुत सारे यूजर्स ने लाफिंग इमोजी और तालियों के इमोजी बनाकर इनकी हौसलाफजाई की है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Mustafabad Name Change | नाम बदलकर रहेंगे, अभी कोई नाम सुनकर वहां नहीं जाता : Mohan Singh Bist