2 घंटे 44 मिनट की क्राइम थ्रिलर ओटीटी पर 5 भाषाओं में रिलीज, हॉल पर हो गई थी मिस तो इस वीकेंड यहां पर ले भरपूर मजा

इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा था. अभ ये ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस वीकेंड जरूर देखें 2 घंटे 44 मिनट की ये फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओटीटी पर रिलीज हो रही है ये जबरदस्त फिल्म
नई दिल्ली:

पिछले दिनों एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दिन 25 अप्रैल का था और ये फिल्म 2 घंटे 44 मिनट की थी. इस फिल्म की कहानी और डायरेक्शन इतना शानदार था कि पिछले एक महीने से इसका सिनेमाघरों में सफर खत्म नहीं हुआ. 50 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 231 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और ये ब्लॉकबस्टर बन गई. इसके शानदार बॉक्स ऑफिस सफर को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसकी ओटीटी रिलीज को कुछ समय के लिए टाल दिया था. लेकिन आजये ओटीटी पर रिलीज हो गई है और अब घर बैठे इस फिल्म का मजा लिाया जा सकता है.

हम बात कर रहे हैं मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म थुडरुम की. जिसका सिनेमाघरों में शानदार सफर रहा. थुडरुम का निर्देशन तरुण मूर्ति ने कियाहै. आज यानी 30 मई से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. दिलचस्प यह है कि ये फिल्म मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु  और कन्नड़ भाषाओं में भी देखी जा सकेगी. इस तरह मोहनलाल के हिंदीभाषी फैन्स के लिए यह किसी गुड न्यूज से कम नहीं है.

मोहनलाल ने थुडरुम के साथ मलयालम सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. मार्च में उनकी फिल्म एल2: एम्पुरान रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 269 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब उनकी थुडरुम भी यह करिश्मा कर चुकी है. हालांकि इस साल उनको दो और फिल्में अभी रिलीज होना बाकी है. थुडरुम में मोहनलाल के अलावा शोभना, प्रकाश वर्मा, फरहान फासिल और मणियंपिल्ला राजू जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

Featured Video Of The Day
Amit Shah ने सदन में Vande Mataram के मुद्दे पर Congress को घेरा | Parliament Winter Session
Topics mentioned in this article